कोरोना वायरस से जंग जीत लौटीं 78 वर्षीय पत्रकार ने कहा- 'बेहतर महसूस कर रही हूं'

चीन से वर्ष 2019 के अंतिम में निकले कोरोना वायरस ने चार महीने के भीतर दुनिया भर के तमाम देशों को संक्रमित कर दिया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 11:09 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 11:09 AM (IST)
कोरोना वायरस से जंग जीत लौटीं 78 वर्षीय पत्रकार ने कहा- 'बेहतर महसूस कर रही हूं'
कोरोना वायरस से जंग जीत लौटीं 78 वर्षीय पत्रकार ने कहा- 'बेहतर महसूस कर रही हूं'

न्‍यूयार्क, एपी। ‘किसी आलेख या खबर का हिस्‍सा न बनें...’ सीबीएस न्‍यूज (CBS News) की 78 वर्षीय पत्रकार लेस्‍ली स्‍टाह्ल (Lesley Stahl) ने रविवार को अपने स्‍वस्‍थ होने की जानकारी साझा की। लेस्‍ली के अनुसार पत्रकारिता के नियमों में से यह एक नियम है कि किसी स्‍टोरी का हिस्‍सा नहीं बनना चाहिए। कोविड-19 (COVID-19) से जंग जीत लौटी एक सप्‍ताह तक महामारी के कारण अस्‍पताल में भर्ती रहीं लेस्‍ली ने बताया कि अब वे बेहतर महसूस कर रहीं हैं।

लेस्‍ली ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण न्‍यूमोनिया से काफी भयभीत थीं। महामारी के हालात और प्रभावों की रिपोर्टिंग के जगह मैं खुद उन लाखों अमेरिकियों में से एक थी जो इस कोविड-19 के चंगुल में फंस गई।

टेलीविजन की विख्‍यात न्‍यूज मैगजीन (newsmagazine) में कॉरेसपॉन्‍डेंट (Correspondent) की डीन (dean) लेस्‍ली मार्च 1991 में सीबीएस न्‍यूज के ‘60 मिनट्स’ से जुड़ी। इससे पहले वे संडे टॉक शो ‘फेस द नेशन’ की मॉडरेटर और वाशिंगटन कॉरेसपॉन्‍डेंट थीं। उन्‍होंने पहला इंटरव्‍यू डोनाल्‍ड ट्रंप का किया था। इसके बाद ट्रंप अमेरिका के राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

लेस्‍ली ने बताया कि अस्‍पताल जाने से पहले दो सप्‍ताह तक वे न्‍यूमोनिया से पीड़ित रहीं और इस दौरान काफी भयभीत थीं। उन्‍होंने आगे बताया कि 60 मिनट्स शो के कई कर्मचारी इस घातक वायरस के चपेट में हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है। वहीं कुछ में इस बीमारी के सारे लक्षण दिख रहे हैं। हर मामला अपने आप में अलग है लेकिन सभी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

उन्‍होंने अस्‍पताल व स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उनका ख्‍याल काफी अच्‍छे और बेहतर तरीके से रखा गया और इसके लिए वे सभी डॉक्‍टरों व नर्सों के प्रति शुक्रगुजार हैं। जॉन्‍स हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, दुनिया भर में वायरस ने 35 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 246,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी