Fire in Navy Vessel: सैन डिएगो स्थित बेस में तैनात जहाज में आग, 17 नाविक समेत 21 लोग जख्मी

अमेरिकी नेवी के एक जहाज में आग लगने से इसमें सवार कुल 21 लोग जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:55 AM (IST)
Fire in Navy Vessel: सैन डिएगो स्थित बेस में तैनात जहाज में आग,  17 नाविक समेत 21 लोग जख्मी
Fire in Navy Vessel: सैन डिएगो स्थित बेस में तैनात जहाज में आग, 17 नाविक समेत 21 लोग जख्मी

कैलिफोर्निया, एएनआइ। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो (San Diego) स्थित नेवी बेस में तैनात जहाज (US Navy ship) में आग लग गई। इसमें सवार चार लोग समेत 17 नाविक घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि बेस में तैनात यूएसएस बोनहोम रिचर्ड (USS Bonhomme Richard) में आग लग गई।

ट्वीट कर नेवी ने दी जानकारी

नेवी ने रविवार को ट्वीट कर बताया, 'एक स्थानीय अस्पताल में 17 अमेरिकी नाविकों और चार नागरिकों का इलाज किया जा रहा है। वे सभी खतरे से बाहर है। जहाज पर सभी के साथ संपर्क किया गया और अग्निशमन दलों को आग बुझाने में मदद करने के निर्देश दिए गए।' इससे पहले नेवी की रिपोर्ट में बताया गया था कि मामूली रूप से घायल 18 सैनिकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। आग रविवार को स्थानीय समयानुसार करीब 8:30 बजे लगी।

यूएसएस बोनहोम रिचर्ड पर सवार थे 160 नौसैनिक

नेवी के अनुसार, सैन डिएगो बेस पर तैनात अन्य जहाजों को मिसाइल विध्वंसक यूएसएस फिट्जगेराल्ड और यूएसएस रसेल को आग से दूर ले जाने के निर्देश दिए है। यूएसएस बोनहोम रिचर्ड पर कुल 160 नौसैनिक सवार थे। नियमित रख-रखाव के दौरान जहाज पर आग लगी। जहाज पर चालक दल की संख्या करीब 1,000 है। नेवी ने बताया कि रविवार को जहाज पर सवार सभी नाविकों को हटा दिया गया । यूएसएस बोनहोम पर आग के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार जहाज पर विस्फोट हुआ था।

पिछले कुछ दिनों में कई जहाजों में लगी है आग

हालांकि अभी जहाज में लगी आग के कारणों की जांच जारीी है लेकिन यह पहले से पता है कि अमेरिकी नेवी के लिए अभी शिपयार्ड में आग लगना गंभीर समस्या है। मेंटनेंस के दौरान यूएस नेवी के कई जहाजों में पिछले कुछ माह के दौरान आग लगने की घटनाएं हुई हैं।

chat bot
आपका साथी