ऑटो रिक्शा से चार करोड़ का सोना का बिस्कुट बरामद, दो गिरफ्तार

-आरोपित महाराष्ट्र के सतारा व आतापदी इलाके के निवासी -दस दिनो के पुलिस रिमांड पर भेजने का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:48 PM (IST)
ऑटो रिक्शा से चार करोड़ का सोना का बिस्कुट बरामद, दो गिरफ्तार
ऑटो रिक्शा से चार करोड़ का सोना का बिस्कुट बरामद, दो गिरफ्तार

-आरोपित महाराष्ट्र के सतारा व आतापदी इलाके के निवासी

-दस दिनो के पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश, मदारीपुर इलाके की है वारदात

जागरण संवाददाता,उत्तर दिनाजपुर: खुाफिया विभाग की सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर बुधवार को बिना नंबर प्लेट के अवैध ऑटोरिक्शा से अनुमानित चार करोड़ रूपये के सोने का बिस्कुट बरामद किया गया। यह मामला इस्लामपुर थाना के रायगंज आउटपोस्ट के अंतर्गत मदारीपुर इलाके की है। ऑटो रिक्शा में दो बदमाश सोने की बिस्कुट लेकर कहीं जा रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो का पीछा किया। तलाशी के दौरान पचास सोने की बिस्कुट बरामद हुई। बरामद 1.66 किलो सोने के बिस्कुट का बाजार मूल्य लगभग चार करोड़ रूपये बताया गया है।

इस्लामपुर पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कड़ ने बताया कि संदिग्धों की पहचान अतुल रमेश बाबर और हरिदास धनवडे के रूप में की गयी है। दोनों महाराष्ट्र के आतापदी और सातारा का रहने वाला हैं। वें लोग अलीपुरद्वार से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे। ड्राइवर का नाम रुज़ेल आली है। वह जलपाईगुड़ी जिले के भक्तिनगर इलाके में रहता है। पुलिस को अनुमान है कि इनकी सांठ-गांठ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से है। दोनों आरोपितों को बुधवार को इस्लामपुर अदालत में हाजिर किया गया। पुलिस के आवेदन पर अदालत ने दोनों को पूछताछ के लिए 10 दिन के लिए पुलिस रिमाड पर भेजने का निर्देश दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ कर पुलिस को कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी निकाल रही है।

कैप्शन : बरामद सोने का बिस्कुट

chat bot
आपका साथी