चुनाव को लेकर बिहार-बंगाल के आईजी स्तर की बैठक

जागरण संवाददाता उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर इ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 09:27 PM (IST)
चुनाव को लेकर बिहार-बंगाल के आईजी स्तर की बैठक
चुनाव को लेकर बिहार-बंगाल के आईजी स्तर की बैठक

जागरण संवाददाता , उत्तर दिनाजपुर : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस्लामपुर के एसपी कार्यालय पर बुधवार दोपहर बंगाल-बिहार पुलिस के आईजी स्तर की एक बैठक हुई। बैठक के अंत में उत्तर बंगाल आईजी विशाल गर्ग ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी कि कोई अप्रिय घटना पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में किसी भी अपराधी का कारण न बन सके। इस बैठक में अपराधियों की सूची एक दूसरे को सौंपी गई थी। यह अपराधियों की पहचान करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए अभ्यास किया गया है। इसके अलावा इस बात पर जोर दिया गया है कि बिहार-बंगाल सीमा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नाका जांच को और जोर शोर से की जा सके। पत्रकारों से यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार के अपराधी बंगाल में अपराध करके बिहार में भूमिगत हो जाते हैं। इस पर आईजी उत्तर बंगाल ने कहा कि ऐसी संभावना तो बनी रहती है। ऐसा नहीं हो सके इसलिए तो बंगाल बिहार पुलिस ने संयुक्त मीटिंग की है और जोर दिया है कि ऐसा घटनाएं नहीं हो सके। दूसरी ओर बिहार में पूíणया रेंज के आईजी एसपी चौधरी ने कहा, हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। बंगाल में विधानसभा चुनावों के अलावा, बिहार में पंचायत चुनाव भी हैं। हम बिहार-बंगला सीमा पर नाका चेकिंग कर रहे हैं। बिहार पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहेगी कि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो। वे ऐसा कार्य करेंगे जैसे अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। अपराध को कम करने के लिए, बिहार बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के बिहार बंगाल पुलिस थाना स्तर पर भी बैठकें आयोजित की जाती हैं। पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि केवल बिहार के अपराधी बंगाल में अपराध करते हैं। लेकिन जब भी ऐसा कोई मामला सामने आता है और कॉमन अपराधियों के खिलाफ बंगाल बिहार पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि समन्वय से काम करने का फैसला किया गया है। इस बैठक को आयोजित करने के कई लाभ होंगे।

chat bot
आपका साथी