संदिग्ध प्रवासी मजदूर की मौत से मची अफरातफरी

संवाद सूत्ररायगंज कोरोना संदिग्ध प्रवासी श्रमिक की मौत के बाद रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:12 AM (IST)
संदिग्ध प्रवासी मजदूर की मौत से मची अफरातफरी
संदिग्ध प्रवासी मजदूर की मौत से मची अफरातफरी

संवाद सूत्र,रायगंज: कोरोना संदिग्ध प्रवासी श्रमिक की मौत के बाद रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अफरातफरी मच गई। मृतक का लार संग्रह कर जांच के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्ग में रखा गया है। मृतक मालदा के कालियाचक का रहने वाला बताया जाता है। सूत्रों के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में श्रमिक का काम करता था। लगभग एक माह पूर्व लखनऊ में ही वह बुखार से ग्रसित हुआ लेकिन वहां उसका ठीक से ईलाज नहीं हो पाया। बाध्य होकर चार और श्रमिकों को लेकर एक किराए के गाड़ी से घर वापस आ रहा था। इसी क्रम में शनिवार प्रात: पांच बजे के करीब रायगंज पहुंचने के पहले उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। रायगंज के सिलीगुड़ी मोड़ के पास कर्तव्यरत ट्रैफिक इंस्पेक्टर जमालूद्दीन अहमद उसे रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोरोना संदिग्ध प्रवासी श्रमिक की मृत्यु का खबर फैलते ही अस्पताल में भर्ती मरीजों और उसके परिजनों में दहशत फैल गया। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, नर्स और स्वास्थ्य कíमयों में भी आतंक छा गया। मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रियंकर राय ने कहा कि मृतक के कोरोना जाच की प्रक्रिया पूरी की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस सन्दर्भ में टिप्पणी उचित होगा।

chat bot
आपका साथी