चाय बागान के दो श्रमिक गुटों के बीच हिंसक झड़प

जागरण संवाददाता उत्तर दिनाजपुर इस्लामपुर थाने इलाके के आग डिम्ठी गाम पंचायत इलाके के एक चाय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 06:23 AM (IST)
चाय बागान के दो श्रमिक गुटों के बीच हिंसक झड़प
चाय बागान के दो श्रमिक गुटों के बीच हिंसक झड़प

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : इस्लामपुर थाने इलाके के आग डिम्ठी गाम पंचायत इलाके के

एक चाय बागान पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दो घायल हो गए। घटना इस्लामपुर थाने के आग डिम्ठी गाम पंचायत के दिघीपारा इलाके में सोमवार सुबह हुई। आरोप है कि कुछ लोग चाय बागान में काम करने गए तो अचानक उन पर कुछ बदमाशों ने गोलीबारी मार दी। घायल व्यक्ति को इस्लामपुर सब-डिविजनल अस्पताल भेजा गया है। उसका नाम शाहनवाज है। खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी सभी फरार हैं। घटनास्थल पर काफी तादात में धारदार हथियार भी बरामद हुए। इस्लामपुर पुलिस जाच कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस्लामपुर थाने के आग डिम्टी क्षेत्र में तृणमूल काग्रेस के समर्थक दो गुटों में बंटे हुए है। एक गुट तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष जाकिर हुसैन का है और दूसरा इस्लामपुर के विधायक करीम चौधरी का है। आरोप है कि सोमवार सुबह जब ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन के लोग चाय बागान में काम करने गए तो विधायक करीम चौधरी गुट के लोगों को काम करने से रोका और अचानक उन पर गोलीबारी की। पता चला है कि कुछ लोगों को इसमें गोली लगी थी। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस्लामपुर पुलिस घटना की जाच कर रही है। इस्लामपुर ब्लॉक तृणमूल काग्रेस के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि यहा दो समूहों के बीच उठाया गया मुद्दा पूरी तरह से झूठा है। यहा पार्टी का कोई मुद्दा नहीं है। श्रमिकों के बीच लड़ाई भड़की हुई थी। पुलिस को उन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। दूसरी और विधायक अब्दुल करीम चौधरी के पुत्र और पार्षद मेहताब चौधरी ने कहा कि तृणमूल काग्रेस की आपसी गुटबाजी मैं झमेला होने की बात बिल्कुल ही निराधार है।यह बागान श्रमिकों के बीच एक घटना थी।

chat bot
आपका साथी