खुले नाले के कारण मच्छरों का आतंक

संवाद सूत्र दालखोला दालखोला शहर के कुछ इलाके में जल निकासी ठीक से नहीं होने के क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 08:46 PM (IST)
खुले नाले के कारण मच्छरों का आतंक
खुले नाले के कारण मच्छरों का आतंक

संवाद सूत्र, दालखोला : दालखोला शहर के कुछ इलाके में जल निकासी ठीक से नहीं होने के कारण विभिन्न तरह की समस्या हो रही है। इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जकं नाले पर ढकना नहीं है, लोग नाले में ही कचरा आदि फेंकते है, जिसके कारण जल निकासी रूक गयी है। वहीं शहर के बीचों-बीच गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के किनारे बनी ऊंची जल निकासी नाले पर कुछ-कुछ जगहों पर ढकना नहीं रहने के कारण और असावधानी से पैदल यातायात करने वाले व्यक्तियों को जान का खतरा बना रहा है। इसे लेकर नगरपालिका को कई बार शिकायत की गयी। लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी