बाइपास में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : बाइपास निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजे की म

By Edited By: Publish:Wed, 19 Oct 2016 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2016 05:16 PM (IST)
बाइपास में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : बाइपास निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजे की मांग करते हुए किसानों ने बुधवार को इलुआबाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया। इन किसानों की मांग है कि जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है उनके परिवार से एक को नौकरी दी जाए एवं उचित मुआवजा दिया जाए। इधर, जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी नोरबू शेरपा इस दौरान वहां पहुंचे । उन्होंने इसे लेकर पिछले दिनों हुई बातचीत के मुताबिक इन्हें गीताजंलि योजना के तहत घर देने का एलान करने पहुंचे, लेकिन किसानों ने इनकी एक नहीं सूनी। जिलाधिकारी आयषा रानी ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर पहले ही इन्हें गीतांजलि योजना के तहत घर देने की बात की गई थी, जिसके मुताबिक अतिरिक्त जिलाधिकारी आज वहां पहुंचे, लेकिन किसानों ने बातों को सुनने के बजाय आंदोलन शुरू कर दिया। किसान अपनी बात से मुकर रहे हैं एवं प्रतिदिन नये-नये आंदोलन कर रहे हैं, इसके बाद किसानों की समस्याओं से निपटने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी