ग्रामीणों ने विधायक का किया घेराव

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर अंतर्गत शिरोमणि ग्राम पंचायत के जमुनाबाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 06:31 PM (IST)
ग्रामीणों ने विधायक का किया घेराव
ग्रामीणों ने विधायक का किया घेराव

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर अंतर्गत शिरोमणि ग्राम पंचायत के जमुनाबाली गांव में चल रहे महानाला सफाई कार्य को देखने के लिए शनिवार की सुबह पहुंचे खड़गपुर ग्रामीण के विधायक दीनेन राय को स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। विधायक का घेराव करने में शामिल रहे आक्रोशित ग्रामीणों में निमाई मांझी ने कहा कि बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में बरसात के कारण नाला सफाई का कार्य ठीक ढंग से पूरा नहीं हो सकेगा और हम लोगों को जल भराव का सामना करना पड़ेगा। यह कार्य बारिश शुरू होने के पहले ही पूरा कर लिया जाना चाहिए था।

मौके पर मौजूद पंचायत सदस्य गायत्री चौधरी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत यह कार्य कराया जा रहा है। हालांकि अब श्रम दिवस व श्रमिकों की संख्या कम कर दिए जाने के कारण समय से कार्य पूरा करने में मुश्किल हो रही है। श्रम दिवस के तहत ही निर्धारित संख्या में मजदूरों को लगाकर काम कराया जा रहा है। इधर सफाई कार्य की प्रगति को देखते हुए विधायक दीनेन राय ने कहा कि गिरधारी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक यह महानाला एक किमी लंबा है। महानाले में उगी झाड़ियों व मिट्टी कटाई का कार्य हमें हर हाल में समय रहते ही पूरा करना होगा, जिससे स्थानीय निवासियों को जलभराव का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बाबत वह संबंधित विभागों के साथ वार्ता कर समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी