बधाई कार्ड बिक्री घटने से दुकानदार मायूस

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : नए वर्ष के बधाई संदेशों वाले कार्डों की बिक्री में लगातार गिरावट होने से दु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 30 Dec 2017 07:22 PM (IST)
बधाई कार्ड बिक्री घटने से दुकानदार मायूस
बधाई कार्ड बिक्री घटने से दुकानदार मायूस

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : नए वर्ष के बधाई संदेशों वाले कार्डों की बिक्री में लगातार गिरावट होने से दुकानदारों में मायूसी छाई है। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन ने ऐसे दुकानदारों के कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत रवींद्रनगर में बधाई संदेश कार्ड विक्रेता पार्थ सारथी दे ने कहा कि इस बार जो माल उठाया था, उसका 25 फीसद भी अब तक नहीं बिक सका है। तकनीक के बढ़ते चलन ने नये साल पर ग्री¨टग्स देने की पुरानी परंपरा को ही लगभग समाप्त कर दिया है।अब लोग फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया का उपयोग बधाई संदेश भेजने के लिए बहुतायत में कर रहे हैं। इसको देखते हुए इस बार अधिकतर दुकानदारों ने 2018 लिखे बधाई कार्ड को बिक्री के लिए नहीं रखा है, क्योंकि ऐसे का‌र्ड्स की बिक्री में हमें कुछ खास मुनाफा नहीं होता। दुकानदार अब सामान्य बधाई संदेश लिए कार्ड ही बिक्री के लिए उठा रहे हैं। कम से कम पांच रुपये से लेकर 400 रुपये तक के बधाई संदेश कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी