जागरूकता ही मलेरिया से बचाव का उपाय

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में विश्व मलेरिया दिवस पर मंगलवार को संगोष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 02:48 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 02:48 AM (IST)
जागरूकता ही मलेरिया से बचाव का उपाय
जागरूकता ही मलेरिया से बचाव का उपाय

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में विश्व मलेरिया दिवस पर मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज को रोग मुक्त रखने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।

मंगलवार को सुबह नगरपालिका के प्रेक्षागृह में आयोजित संगोष्ठी में सीएमओएच डॉ. गिरीश चंद्र बेरा, नपाध्यक्ष प्रणव बसु, नपा उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ दास आदि उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि बेशक हम मलेरिया जैसे रोगों पर काफी हद तक काबू पा सके हैं, लेकिन डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां आज भी समाज के लिए चुनौतियां बनी हुई हैं। इन खतरों से निपटने में जितनी तत्परता स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षित है उतने ही समाज के हर वर्ग से। सबसे पहले हमें जागरूक बनना पड़ेगा। समाज के हर व्यक्ति को समझाना पड़ेगा कि किस तरह स्वच्छता का अभाव न सिर्फ उसके लिए बल्कि समूचे समाज के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। देखा जा रहा है कि मलेरिया जैसी बीमारियां वहीं ज्यादा हो रही है जहां स्वच्छता का अभाव है। डेंगू और चिकनगुनिया के मामले में भी यही बात लागू होती है। लिहाजा हमें अभी संकल्प लेना होगा कि हम समाज को रोगमुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी