मेदिनीपुर में दो दिवसीय जिला विज्ञान मेला शुरू

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत किरानीटोला स्थित मोहन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 06:51 PM (IST)
मेदिनीपुर में दो दिवसीय जिला विज्ञान मेला शुरू
मेदिनीपुर में दो दिवसीय जिला विज्ञान मेला शुरू

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत किरानीटोला स्थित मोहनानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय पश्चिम मेदिनीपुर जिला छात्र व युवा विज्ञान मेला-2018 का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सह आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा ने मेले का उद्घाटन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए डीएम मीणा ने कहा कि मेले के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रर्दिशत करने का मंच प्रदान करना है। इस प्रकार के आयोजनों से विद्याíथयों में विज्ञान व नए आविष्कार करने के प्रति रुचि बढ़ती है। इस मौके पर विधायक प्रद्युत घोष, जिला परिषद विभागाध्यक्ष श्यामपद पात्र, शैवाल गिरि, शांतनु धर, प्रभांशु हाल्दार, महुआ बागची, शुभ्रा दे सेनगुप्ता व टीएमसी नेता रमा प्रसाद गिरि समेत अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक सुजय हाजरा ने कहा कि आयोजन के प्रथम दिन माध्यमिक तक के 85 स्कूलों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया। बुधवार को हायर सेकेंडरी व कॉलेज स्तर के विद्यार्थी अपने मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे। तीनों वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रदेश स्तरीय विज्ञान मेले में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

chat bot
आपका साथी