शाल जंगल में लगी भीषण आग

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत वन क्षेत्रों में लगी आग शनिवार को शालबनी थाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 07:05 PM (IST)
शाल जंगल में लगी भीषण आग
शाल जंगल में लगी भीषण आग

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत वन क्षेत्रों में लगी आग शनिवार को शालबनी थाना क्षेत्र के शाल जंगल तक आ पहुंची। आग की चपेट में आने से ग्रामीण का खलिहान और मकान का करीब आधा हिस्सा जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। शालबनी और आस-पास के जंगलों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है। बताया जाता है कि सूखे पत्तों में किसी प्रकार आग लगने से यह फैलती गई। काबू पा लिए जाने के बावजूद यह यदा-कदा सुलग रही है। शनिवार को तड़के शालबनी के शाल जंगल स्थित स ्थानीय निवासी अनिल ¨सह के मकान में आग लग गई। पहले आग घर के सामने रखे घास के ढेर में लगी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने मकान को भी अपनी चपेट में लेना शुरू किया। वाकये में करीब आधा मकान जल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल की प्रतीक्षा किए बगैर ग्रामीणों ने ही किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। वाकये से इलाके में हड़कंप की स्थिति रही। अपर पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कड़ ने घटना की सत्यता स्वीकार करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित का बयान लिया गया है।

chat bot
आपका साथी