सीएम के दौरे की तिथि परिवर्तित, 21 को होंगी डेबरा में

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे की तिथि परिवर्तित हो गई ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 06:09 PM (IST)
सीएम के दौरे की तिथि परिवर्तित, 21 को होंगी डेबरा में
सीएम के दौरे की तिथि परिवर्तित, 21 को होंगी डेबरा में

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे की तिथि परिवर्तित हो गई है। अब सीएम 22 के बजाय 21 मार्च को डेबरा में सभा को संबोधित करेंगी, जबकि 22 मार्च को मेदिनीपुर में मौजूद रहेंगी। इधर सीएम के मेदिनीपुर दौरे को लेकर शहर में तैयारियां शुक्रवार को जोरों पर रही। इसके लिए कॉलेज रोड पर मनीषियों की प्रतिमाएं लगाने का कार्य जोर-शोर से चलता रहा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 21 मार्च को मेदिनीपुर आ रही हैं। पहले उनका कार्यक्रम 22 मार्च को डेबरा में प्रस्तावित था, लेकिन सहसा परिवर्तन कर 21 को डेबरा में सभा और 22 मार्च को मेदिनीपुर में प्रशासनिक सभा का कार्यक्रम तय हुआ। इसके पहले सभा के आयोजन को ले केशपुर और चंद्रकोणा की भी चर्चा रही, लेकिन अंत में यह कार्यक्रम डेबरा और मेदिनीपुर में होने का कार्यक्रम तय हुआ। इस कार्यक्रम के जरिए अनेक परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की योजना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शुक्रवार को कॉलेज रोड पर महात्मा गांधी और मातंगिनी हाजरा समेत अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगाने का कार्य चलता रहा। जिसके अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाने की उम्मीद है। मेदिनीपुर नपाध्यक्ष प्र?णव बसु ने कहा कि सौंदर्यीकरण के तहत यह कार्य किया जा रहा है। इससे शहर साफ-सुथरा और सुंदर प्रतीत होगा।

chat bot
आपका साथी