टीएमसी ने अल्पसंख्यकों में बांटी साड़ी व लुंगी

माहे रमजान के समापन मौके पर खुशियों के पर्व ईद को नजदीक देखते हुए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 06:56 PM (IST)
टीएमसी ने अल्पसंख्यकों में बांटी साड़ी व लुंगी
टीएमसी ने अल्पसंख्यकों में बांटी साड़ी व लुंगी

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : माहे रमजान के समापन मौके पर खुशियों के पर्व ईद को नजदीक देखते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पुलिस व तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को लुंगी प्रदान की गई। इस क्रम में गुरुवार की सुबह वार्ड-16 की सभासद कल्पना मुखर्जी ने क्षेत्र के अल्पसंख्यक परिवारों के बीच घर-घर जाकर 250 महिलाओं को साड़ी तथा 60 पुरुषों को लुंगी प्रदान की।

शाम के समय वार्ड-एक की सभासद अणिमा साहा ने हबीबपुर बड़ा अस्थाना प्राथमिक स्कूल मैदान में आयोजित समारोह के दौरान 150 महिलाओं को साड़ी तथा 100 पुरुषों को लुंगी वितरित की। इससे पहले बुधवार की शाम वार्ड-नौ अंतर्गत कर्नेलगोला स्थित परिवर्तन हॉल में आयोजित समारोह के दौरान 150 महिलाओं को साड़ी तथा 52 पुरुषों को लुंगी प्रदान की। इस मौके पर वार्ड सभासद अनिल दल बेरा, दलीय नेता शंकर मांझी, मुराली मन्ना व शेख बशीर समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। दूसरी ओर कोतवाली थाने की पुलिस ने भी बुधवार की शाम जुगनूतला स्थित ईदगाह मैदान में इफ्तार पार्टी व वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, आरक्षी अधीक्षक भारती घोष, जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा ¨सह हाजरा व उपाध्यक्ष अजीत माईती समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी