रक्तदान शिविर को सक्रिय हुए सामाजिक संगठन

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के विभिन्न भागों में रविवार को र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 02:48 AM (IST)
रक्तदान शिविर को सक्रिय हुए सामाजिक संगठन
रक्तदान शिविर को सक्रिय हुए सामाजिक संगठन

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के विभिन्न भागों में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े पैमाने पर हुआ। मुख्य रूप से चार संस्थाओं ने शिविर आयोजित कर लोगों से रक्त संग्रहीत किए। शहर के एबीपीए हॉल, पालबाड़ी स्थित मां शीतला स्पोर्टिंग क्लब, रामकृष्ण नगर उन्नयन समिति तथा शेखपुरा नागरिक समिति की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। खास बात यह रही कि अमूमन हर शिविर में महिलाओं को भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लेते देखा गया। शिविर को ले पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। रक्तदाताओं को आयोजक संस्थाओं की ओर से सम्मानित भी किया गया। बताते चलें कि भीषण गर्मी के चलते जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्थित ब्लड बैंकों में रक्त की कमी की शिकायत सामने आई थी। इसे दूर करने के लिए सामाजिक संगठनों से शिविर आयोजित करने का आह्वान किया गया था। यही नहीं सरकारी व प्रशासनिक महकमे भी इस मुद्दे पर सक्रिय हैं। इस पर राज्य सचिवालय तक में बैठक हो चुकी है। पुलिस थानों में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए क्रमवार कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी