200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया स्थित इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वा

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:03 AM (IST)
200 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया स्थित इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में सोमवार को चक्षु एवं शिशु रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ब्राइट फ्यूचर क्लब परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन कंपनी के उत्पादन प्रमुख शिशिर कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में बच्चों के साथ ही कुल 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मार्च 2016 से कंपनी की प्रथम यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी का लक्ष्य तीन यूनिटों में से 450 मेगावाट ताप विद्युत के उत्पादन का लक्ष्य है। शिविर के दौरान कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट रूपम चटर्जी व सीनियर मैनेजर प्रतीक घोष समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी