बेरोजगारी के खिलाफ ताली-थाली बजा कर अभिनव प्रदर्शन

-सिलीगुड़ी विधानसभा युवा काग्रेस ने हाशमी चौक पर जताया प्रतिवाद -केंद्र की मोदी सरकार को को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:08 AM (IST)
बेरोजगारी के खिलाफ ताली-थाली बजा कर अभिनव प्रदर्शन
बेरोजगारी के खिलाफ ताली-थाली बजा कर अभिनव प्रदर्शन

-सिलीगुड़ी विधानसभा युवा काग्रेस ने हाशमी चौक पर जताया प्रतिवाद

-केंद्र की मोदी सरकार को कोसा, अविलंब युवाओं को रोजगार देने की माग जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : देश की मोदी सरकार पर देश का 12 बजा देने का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी विधानसभा युवा काग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को यहा अभिनव रूप में विरोध प्रदर्शन किया किया गया। युवा काग्रेस समर्थकों ने काग्रेस जिला कार्यालय विधान भवन के सामने हाशमी चौक पर एकत्रित होकर 12 सितंबर को 12 बजे दिन में 12 मिनट के लिए विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान अपने गले में लटके प्लेकार्ड प्रदर्शीत करते हुए और ताली-थाली बजा कर युवाओं ने नारेबाजी कर केंद्र की मोदी सरकार को जम कर कोसा। इस अवसर पर सिलीगुड़ी विधानसभा युवा काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। देश के सार्वजनिक उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों बेच देने पर तुली हुई है। गत 45 साल में अब तक बेरोजगारी ऐतिहासिक रूप में सबसे ज्यादा हो गई है। इसी बेरोजगारी व देश का 12 बजा देने के खिलाफ हम लोगों ने मोदी सरकार के विरुद्ध 12 सितंबर को दिन के 12 बजे 12 मिनट के लिए विरोध प्रदर्शन किया। हमारी माग है कि सरकार अविलंब समस्त सरकारी विभागों में खाली पदों पर बहाली करे। शिक्षित बेरोजगार युवाओं व समस्त बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार प्रदान करे। बेरोजगारी दूर करे। हमारी मागों पर अविलंब अमल नहीं होने पर हम और जोरदार आदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दिन विरोध प्रदर्शन में युवा काग्रेस के कई नेताओं समेत दाíजलिंग जिला छात्र परिषद अध्यक्ष शहनवाज हुसैन व अन्य कई सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी