मालदा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र खुलेगा ट्रोमा यूनिट : निर्मल माझी

-राज्य मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन ने किया मालदा मेडिकल कॉलेज का मुआयना संवाद सूत्र, मालदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 04:30 PM (IST)
मालदा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र खुलेगा ट्रोमा यूनिट : निर्मल माझी
मालदा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र खुलेगा ट्रोमा यूनिट : निर्मल माझी

-राज्य मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन ने किया मालदा मेडिकल कॉलेज का मुआयना

संवाद सूत्र, मालदा : बहुत शीघ्र मालदा मेडिकल कॉलेज में ट्रोमा यूनिट खुलेगा। यह कहना है पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन निर्मल माझी का। वें सोमवार की सुबह 11 बजे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे। आते ही उन्होंने सबसे पहले मदर एंड चाइल्ड विभाग में जाकर महिलाओं से बात की और बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया। महिलाओं से अस्पताल से मिलने वाले आहार के विषय में पूछताछ की।

चेयरमैन निर्मल माझी ने पत्रकारों को बताया कि इस साल वें इस अस्पताल में तीन बार मुआयना के लिए आ चुके है। इसे पहले रोगी और उनके परिजनों ने अपनी समस्या मुझसे बताई थी। लेकिन आज मैं 18 प्रसूति महिलाओं से मिला। लेकिन किसी ने मुझसे समस्या के विषय में कुछ नहीं कहा। अस्पताल से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा से वें प्रसन्न थी। बतादें कि चेयरमैन ने अस्पताल के रसोई घर व रोगी को मिलने वाले आहार की भी जांच की। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री व राज्य स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य परिसेवा के लिए बहुत से कदम उठा रही है। इसका फायदा लोगों को मिल रहा है। मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पहले कर्मचारियों का अभाव था। लेकिन अभी स्थिति ठीक है। अस्पताल की और दूसरी समस्या को शीघ्र दूर कर लिया जाएगा।

कैप्शन : अस्पताल में बच्चे को गोद में लेकर दुलार करते निर्मल माझी

chat bot
आपका साथी