कोरोना काल में गरीबों को स्वास्थ्य सेवा दे रहें है चिकित्सक दंपती

कैचवर्ड आदर्श -मालदा जिले के पिछड़े गांव में जाकर चिकित्सक दंपती दे रहें है स्वास्थ्य परिसेवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 06:20 AM (IST)
कोरोना काल में गरीबों को स्वास्थ्य सेवा दे रहें है चिकित्सक दंपती
कोरोना काल में गरीबों को स्वास्थ्य सेवा दे रहें है चिकित्सक दंपती

कैचवर्ड : आदर्श

-मालदा जिले के पिछड़े गांव में जाकर चिकित्सक दंपती दे रहें है स्वास्थ्य परिसेवा

-मैं भी गांव में जन्मा हूं, गरीबी देखी है, ग्रामीणों के दुख-दर्द को समझ सकता हूं: डॉ. जहांगीर

संवाद सूत्र,मालदा: कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सक का मिलना व बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा मिलना दुर्लभ हो गया है। ऐसे विषम संकट में क्रिमी लेयर लोग किसी तरह स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर लेते है। लेकिन गरीब व पिछड़े वर्ग के लिए स्वास्थ्य सेवा पाना मुश्किल है। ऐसी घड़ी में चिकित्सक दंपती डॉ. जहांगीर आलम व डॉ.एस आर नासरीन की स्वास्थ परिसेवा को देखकर समाज अभिभूत है। सभी जगह चिकित्सक दंपती की चर्चा है। ग्राम अंचलों के गरीब गर्भवती महिला व बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेव देकर चिकित्सक दंपती ने मिसाल कायम की है। बतादें कि डॉ. जहांगीर आलम शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी पत्‍‌नी डॉ. नसरीन स्त्री रोग विशेषज्ञ है। चिकित्सक ने बताया कि चाय बगान के बच्चों में चर्म रोग की समस्या मैंने देखी है। इसके लिए मैं उनकी माता को जागरूक करता हूं। दोनों मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अपनी सेवा दे रहें है। साथ ही वैष्णवनगर इलाके के व कालियाचक के तीन नंबर ब्लॉक वैष्णवनगर के जलालपुर, केवीएस, राजनगर सहित विभिन्न इलाकों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा खुद जाकर दे रहें है। चिकित्सक दंतली वैष्णवनगर थाना के कृष्णपुर गांव में रहते है। डॉ. जहांगीर ने बताया कि मैं भी गांव का हूं। काफी संघर्ष देखा है। गरीबी देखी है। विभिन्न कैंप में देखा कि ग्राम अंचलों के बच्चों को कुपोषण के कारण सांस व त्वचा संबंधी बीमारी रहती है। बच्चों को साफ-सुथरा रखने के लिए माताओं को जागरूक कर रहा हूं। वहीं डॉ. नासरीन पति के इस नेक कार्य में साथ दे रही है। वह भी महिलाओं का मुफ्त इलाज कर रही है।

कैप्शन: चिकित्सक दंपती डॉ. जहांगीर आलम व डॉ.एस आर नासरीन

chat bot
आपका साथी