वोल्ट नहीं नहीं तोड़ पाए बदमाश, एटीएम को किया चकनाचूर

मंगलवार देर रात को इंग्लिशबाजार थानांतर्गत कोतवाली ग्राम पंचायत के आड़ापुर मोड़ इलाके में बदमाशों ने एक एटीएम में लूटपाट का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 07:25 PM (IST)
वोल्ट नहीं नहीं तोड़ पाए बदमाश, एटीएम को किया चकनाचूर
वोल्ट नहीं नहीं तोड़ पाए बदमाश, एटीएम को किया चकनाचूर

संवाद सूत्र, मालदा : मंगलवार देर रात को इंग्लिशबाजार थानांतर्गत कोतवाली ग्राम पंचायत के आड़ापुर मोड़ इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम काउंटर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। घटना की खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के अनुसार, बदमाश एटीएम वोल्ट नहीं तोड़ पाए। रुपये सुरक्षित है। लेकिन एटीएम काउंटर के सारे मशीन चकनाचूर कर दिए। पुलिस ने जांच की खातिर बैंक मैनेजर से सीसीटीवी फूटेज मांगी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह स्थानीय निवासी राजू शेख ने सबसे पहले क्षतिग्रस्त एटीएम काउंटर को देखा और पुलिस को सूचित किया। बैंक मैनेजर मृदुल सेन ने कहा कि एटीएम काउंटर में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था। पुलिस को सीसीटीवी फूटेज देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक यह एटीएम बंद रखा जाएगा। पूरे मामले की जानकारी बैंक के आला अधिकारियों को दी गई है।

chat bot
आपका साथी