दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस के जनरल बोगी से सैंकड़ों कछुए बरामद

सोमवार की सुबह मालदा टाउन स्टेशन की आरपीएफ ने दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस से कछुआ लदे 12 बोरों को बरामद किया। कुल 550 कछुए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 08:28 PM (IST)
दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस के जनरल बोगी से सैंकड़ों कछुए बरामद
दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस के जनरल बोगी से सैंकड़ों कछुए बरामद

संवाद सूत्र, मालदा : सोमवार की सुबह मालदा टाउन स्टेशन की आरपीएफ ने दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस में अभियान चला कर सैंकड़ों कछुआ बरामद किया। इस मामले में दो तस्करों को धर दबोचा गया। इनके नाम नाथु राम व बबलु राम है। दोनों उत्तर प्रदेश के सुलतानगंज के रहनेवाले हैं।

आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस के जनरल बोगी के शौचालय के निकट 12 बोरों में भर कर कछुए रखे गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर आरपीएफ ने ट्रेन में अभियान चलाया। 12 बोरों में से कुल 550 कछुआ बरामद किया गया है। मालदा टाउन स्टेशन के आरपीएफ इंसपेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि एएसआइ सुकदेव सिंह के नेतृत्व में दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस में अभियान चलाया गया। जब्त कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा। कछुए को बालुरघाट, गंगारामपुर में तस्करी की योजना थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी