अस्पताल के लॉकअप से भागे तीन बंदी पकड़ाए

संवाद सूत्र, मालदा : शनिवार सुबह को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लॉकअप से भागे तीन बंदियों को पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jun 2017 05:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jun 2017 05:46 PM (IST)
अस्पताल के लॉकअप से भागे तीन बंदी पकड़ाए
अस्पताल के लॉकअप से भागे तीन बंदी पकड़ाए

संवाद सूत्र, मालदा : शनिवार सुबह को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लॉकअप से भागे तीन बंदियों को पुलिस ने पकड़ लिया। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद इस तरह की घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल के घेरे में आ गया है। इन बंदियों में जोसफ टूडू, जरदौस शेख व झंटू महालदार शामिल हैं। इनमें से कई दिनों पहले जोसफ टुडू को गाजोल थाना की पुलिस ने पत्‍‌नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। बाकी दो बंदियों को मोटरबाइक चोरी के आरोप में इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये तीनों विचाराधीन बंदी के रूप मालदा जिला जेल में थे। अस्वस्थ होने पर इन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लॉकअप में भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह को सफाई कर्मी जब वार्ड की सफाई पहुंचा तो तीनों को बेड से गायब देखा। साथ ही बाथरूम के वेंटिलेटर टूटा हुआ देखा। यह देखकर शोर मचाने पर निगरानी में तैनात पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। इंग्लिशबाजार थाने में इस घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने आननफानन में इन तीन बंदियों ढूढ़ने के लिए गहन तलाशी शुरू की। इस क्रम में फरार बंदी जोसफ टुडू को गाजोल में अपने घर से गिरफ्तार किया गया, बाकी दोनों को शहर के बागबाड़ी इलाके के गुप्त ठिकाने से इंग्लिशबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीन बंदियों के भागने की घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए हैं। इनमें पहला लॉकअप की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की नहर में यह बात क्यों नहीं आई? सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने के बावजूद पुलिस के नजर से यह घटना कैसे निकल गई? लॉकअप के वेंटिलेटर को कैसे तोड़ा गया कि इसकी आवाज पुलिस को सुनाई नहीं दी?

ज्ञातव्य है कि सप्ताह भर पहले अदालत में पहुंचने के पहले एक विचाराधीन बंदी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था। इसके अलावा दो वर्ष पहले इंग्लिशबाजार एवं मालदा थाना से भी बंदी के भागने की घटना सामने आई थी। इसे लेकर जिला पुलिस दुविधा में पड़ गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अस्पताल से फरार तीनों बंदियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरुद्ध बाकी मामलों के साथ-साथ पुलिस हिरासत में भागने का मामला दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी