इंटरपोल एजेंट को झूठे मामले में फंसाने का आरोप

संवाद सूत्र, मालदा : कालियाचक थाने के एक एएसआई के विरुद्ध इंटरपोल के एक जांच एजेंट को झूठे मामले में

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:06 PM (IST)
इंटरपोल एजेंट को झूठे मामले में फंसाने का आरोप

संवाद सूत्र, मालदा : कालियाचक थाने के एक एएसआई के विरुद्ध इंटरपोल के एक जांच एजेंट को झूठे मामले में फंसाने का आरोप सामने आया है। जिला जेल में लंबे समय तक बंदी रहने के बाद गुरुवार को अधिवक्ताओं के मार्फत इंटरपोल का यह एजेंट अदालत के शरण में पहुंचा। इतना ही नहीं राम साह नामक इस एएसआई के विरुद्ध उसके लैपटॉप गायब करने एवं लैपटॉप में मौजूद भारतीय सुरक्षा संबंधी विभिन्न दस्तावेजों को अंतरराष्ट्रीय आतंकियों के पास बेचने की शिकायत है। शिकायत सुनने के बाद मालदा जिला अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगामी चार दिनों के अंदर खोआ हुआ लैपटॉप बरामद कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। अदालत के समक्ष आवेदन करने वाले इस इंटरपोल के एजेंट का नाम टुराक्का नागाराज है। वह चेन्नई के कांचिपुरम जिले के रघुपतिनगर का निवासी है। इस आवेदन में उन्होंने अपने आपको इंर्फामेशन आफ सेंट्रल इंवेस्टिगेशन विभाग चेन्नई नार्थ जोन का एजेंट बताया है। उन्होंने दावा किया है कि हाल ही में उन्होंने बार्डर क्राइम, सीमा पार से संबंधित अपराध व जाली नोट सहित आग्नेयास्त्र आपूर्ति को लेकर सूचनाओं को इकट्ठा करने पहुंचे थे। वह कालियाचक के एक निजी होटल में ठहरे थे। टुराक्का नागराज अदालत से लिखित रूप से बताया कि बीते 28 सितंबर को देर रात को एएसआई राम साह होटल पहुंचा एवं उस समय उनसे चार सफेद कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। साथ में उनका लैपटॉप सहित सभी परिचय पत्र ले लिए गए। 29 सितंबर को उसे डेढ़ लाख रुपये जाली नोट रखने के आरोप में सीजेएम अदालत में पेश किया गया। नागाराज की शिकायत है कि उनका सभी परिचय पत्र सहित एक एचपी कंपनी का लैपटॉप छीन लिया गया। इस लैपटॉप में भरतीय सीमा के जलपथ, स्थलपथ एवं आकाशमार्ग का मैप था। साथ ही भारतीय टूरिज्म से संबंधित दस्तावेज थे। सीमा पार से संबंधित दस्तावेज थे। नागाराज ने बताया कि लैपटॉप व परिचय पत्र सहित अन्य दस्तावेज अदालत के सामने पेश नहीं किया गया। नागाराज ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि एएसआई ने मोटी रकम के बदले यह लैपटॉप अंतरराष्ट्रीय आतंकियों को बेच दिया है। जो देश के लिए घातक है। उन्होंने अदालत से अपील किया है कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप को जल्द से जल्द बरामद करने की आवश्यकता की बात कही है। साथ ही उन्होंने एसएसआई के विरुद्ध सीमा अपराध से जुड़े होने का आरोप लगाया है । इस होटल के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज को जब्त करने की मांग नागराज ने की है। टुराक्का नागाराज का वकील सुदीप्त गांगुली ने बताया कि उसके मुअक्वल को किसी भी विभाग के साथ संपर्क नहीं करने दिया गया। मंगलवार को मालदा जिला जेल के मार्फत नागाराज का आवेदन मिला। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी वह सीमा सुरक्षा को लेकर इंटरपोल एजेंट के रूप में मालदा में काम कर चुके हैं। इन सभी बातों को सुनने के बाद अदालत के न्यायधीश ने आगामी 3 नवंबर तक सभी तथ्यों के साथ पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। सुदीप्त गांगुली ने दावा किया है कि देश की सुरक्षा कारण से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कोई बयान नहीं मिल सका है।

chat bot
आपका साथी