मालदा में दो जगहों सौ से अधिक बम बरामद

गणतंत्र दिवस से पूर्व लगातार बम मिलने से लोगों में भ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 06:49 PM (IST)
मालदा में दो जगहों सौ से अधिक बम बरामद
मालदा में दो जगहों सौ से अधिक बम बरामद

कैचवर्ड: अपराध

-गणतंत्र दिवस से पूर्व लगातार बम मिलने से लोगों में भय

-गोपालगंज आउट पोस्ट के रामनगर के बांस बागान से 10 देशी बम बरामद

-कुंभिरा के मोहनपुर इलाके से एक ड्राम में मिले 100 से अधिक बम

-बम निरोधी दस्ते ने खाली जगहों पर ले जाकर बम को किया निष्क्रिय

संवाद सूत्र,मालदा: गणतंत्र दिवस से पूर्व मालदा जिले में रोजाना बम बरामद होने से प्रशासन की नींद उड़ गयी है। बम भी काफी तादात में मिल रहे है। शुक्रवार को उत्तर दिनाजपुर जिला के बहरीइल गांव में पार्सल बम विस्फोट में तीन घायल हो गए। इन घटनाओं से लोगों में आतंक है। शनिवार को मालदा जिले में दो जगहों में काफी बड़े तादात में बम बरामद हुआ है। मालदा के कालियाचक थाना के गोपालगंज आउटपोस्ट के राम नगर इलाके में बांस बागान से बम बरामद हुआ। सभी बम देशी व ताजा थे। बम निरोधी दस्ते के अधिकारियों ने बताया कि हमने 10 बम निष्क्रिय की है। आखिर जंगल में किसने बम छीपा कर रखा था, यह जांच का विषय है। यह बैग से यह बम बरामद हुआ। मौके पर दमकल गाड़ी भी पहुंची थी। कालियाचक थाना पुलिस ने बताया कि इस परित्यक्त जंगल में किसने बम रखा होगा, इसकी जांच की जा रही है। हम पूरे मामले की जांच कर रहें है।

दूसरी ओर वैष्णव नगर थाना के कुंभिरा मोहनपुर इलाके में एक ड्राम से करीब 100 से अधिक ताजा बम बरामद हुआ। इतने परिमाण में बम मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है। बाद में बम निरोधी दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया। यह बम कब्रिस्तान के पास छिपा कर रखा गया था। कुछ लोग दोपहर को काम करके घर की ओर जा रहे थे तो उनकी नजर भरती ड्राम पर पड़ी, जिसमें काफी संख्या में बम रखा हुआ था। लोगों ने इस विषय में पुलिस को सूचित किया।

कैप्शन : घटनास्थल पर बम निरोधी दस्ता व पुलिस

chat bot
आपका साथी