West Bengal election 2021: बंगाल का रण- कोरोना महामारी के बीच भी सातवें चरण में 76.90 फीसद हुई वोटिंग

West Bengal election 2021 दक्षिण दिनाजपुर में सर्वाधिक 82.94 व कोलकाता में सबसे कम 61.70 फीसद पड़े वोट। मुर्शिदाबाद में 82.12 मालदा में 79.58 व प.बर्द्धमान की नौ सीटों पर 72.44 फीसद मतदान। आठवें व अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 08:18 PM (IST)
West Bengal election 2021: बंगाल का रण- कोरोना महामारी के बीच भी सातवें चरण में 76.90 फीसद हुई वोटिंग
बंगाल में सातवें चरण में 76.90 फीसद हुई वोटिंग

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा है। हर दिन हजारों नए लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में भी चुनाव प्रक्रिया जारी है और लोग लोकतंत्र के इस महोत्सव में कोरोना महामारी के बावजूद बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यही वजह है कि सोमवार को सूबे के पांच जिलों की जिन 34 विधानसभा सीटों पर 76.90 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सातवें चरण में कोलकाता की चार सीटों पर सबसे कम 61.70 फीसद मतदान हुआ।

वहीं मालदा की छह सीटों पर 79.58 फीसद, मुर्शिदाबाद की नौ सीटों पर 82.12, दक्षिण दिनाजपुर की छह सीटों पर सर्वाधिक 82.94 फीसद और पश्चिम बर्द्धमान जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 72.44 फीसद वोट पड़े। इन जिलों में 11,376 बूथ बनाए गए थे, जहां 81.88 लाख वोटरों में से 76.90 फीसद लोगों अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब तक जितने चरण हुए हैं उसमें सबसे कम वोट सातवें चरण में पड़े हैं।

2016 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 79.94 फीसद मतदान हुआ था। इस बार 34 सीटों पर 267 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें 37 महिलाएं शामिल हैं। पहले इन जिलों में 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर व शमशेरगंज के एक-एक प्रत्याशी की कोरोना से मौत होने की वजह से वहां अब 16 मई को वोट डाले जाएंगे। अब देखने वाली बात यह है कि आठवें व अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें लोगों का उत्साह कैसा होता है यह देखने वाली बात है। 

chat bot
आपका साथी