Bengal Election 2021: पांच वर्षों में तृणमूल उम्मीदवार की संपत्ति में हुई करीब 2,000 गुना बढ़ोतरी

बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 191 उम्मीदवारों में यूं तो अमीरों की कमी नहीं है लेकिन एक उम्मीदवार ऐसी हैं जिनकी संपत्ति में पिछले पांच वर्षों के दौरान 2000 गुना बढ़ोतरी हुई है। ये हैं तृणमूल कांग्रेस की ज्योत्सना मांडी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 08:19 PM (IST)
Bengal Election 2021: पांच वर्षों में तृणमूल उम्मीदवार की संपत्ति में हुई करीब 2,000 गुना बढ़ोतरी
पांच वर्षों में तृणमूल उम्मीदवार की संपत्ति में हुई करीब 2,000 गुना बढ़ोतरी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 191 उम्मीदवारों में यूं तो अमीरों की कमी नहीं है लेकिन एक उम्मीदवार ऐसी हैं, जिनकी संपत्ति में पिछले पांच वर्षों के दौरान 2000 गुना बढ़ोतरी हुई है। ये हैं तृणमूल कांग्रेस की ज्योत्सना मांडी। बांकुड़ा जिले की रानीबांध सीट से उम्मीदवार ज्योत्सना की 2016 में कुल संपत्ति 1,96,633 रुपये की थी, जो 2021 में बढ़कर 41,01,144 रुपये की हो गई है। इसमें करीब 1985.68 फीसद का इजाफा हुआ है। 

इसी तरह एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में 69.24 फीसद की भारी कटौती हुई है। ये हैं पूर्व मेदिनीपुर जिले की कांथी उत्तर सीट से इंडियन यूनिटी सेंटर के उम्मीदवार विश्वनाथ दास। विश्वनाथ दास ने पिछला विधानसभा चुनाव दक्षिण 24 परगना जिले की जयनगर सीट से लड़ा था। उस वक्त उनकी कुल संपत्ति 46,85,523 रुपये थी, जो वर्तमान में घटकर 14,41,200 रुपये हो गई है।

ये दोनों ही उम्मीदवार पिछला विधानसभा चुनाव जीते थे। पुरुलिया जिले की मानबाजार सीट से तृणमूल उम्मीदवार संध्यारानी टुडु की कुल संपत्ति में भी 60.20 फीसद की कटौती हुई है। दूसरी तरफ पुरुलिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप कुमार मुखर्जी की संपत्ति में 288.86 और पश्चिम मेदिनीपुर की केशियारी सीट से तृणमूल उम्मीदवार परेश मुर्मु की संपत्ति में 246.34 फीसद का इजाफा हुआ है।

chat bot
आपका साथी