West Bengal Assembly Election 2021: ममता को आयोग का जवाब- नंदीग्राम के बूथ सात पर नहीं हुई हिंसा, केंद्रीय बलों पर आरोप गलत

ममता ने आयोग को पत्र लिख कर की थी शिकायत जिसका आयोग ने दिया जवाब और साफ कहा-नंदीग्राम में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। बीएसएफ जवानों पर लगाए आरोप सरासर गलत हैं। हिंसा और वोटर्स को डराने की बात गलत है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 02:11 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 03:37 PM (IST)
West Bengal Assembly Election 2021: ममता को आयोग का जवाब- नंदीग्राम के बूथ सात पर नहीं हुई हिंसा, केंद्रीय बलों पर आरोप गलत
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है। आयोग ने साफ कहा है कि नंदीग्राम में बूथ नंबर 7 पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, यहां किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई। आयोग ने ममता को भेजे जवाब में लिखा है,'आपकी चिट्ठी में लिखी बातें तथ्यात्मक नहीं हैं।' एक अप्रैल को नंदीग्राम वोटिंग में बाधा नहीं हुई। बीएसएफ जवानों पर लगाए आरोप सरासर गलत हैं। हिंसा और वोटर्स को डराने की बात गलत है। नंदीग्राम के पोलिंग बूथ 7 पर मतदान सही और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है।

बता दें, बंगाल विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बीते गुरुवार को संपन्न हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों के केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा था चुनाव आयोग को 63 शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन आयोग गंभीरता से नहीं ले रहा। ममता ने आरोप लगाया था,'गृह मंत्री खुद सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य जवानों को यह निर्देश दे रहे हैं कि वे सिर्फ भाजपा और उनके लोगों की मदद करें। मैं चुनाव आयोग से उनकी चुप्पी के लिए खेद प्रकट करती हूं। हमने कई पत्र लिखे हैं लेकिन वे एकतरफा भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं।'

ममता ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत की थी कि नंदीग्राम विधान सभा क्षेत्र में बूथ नंबर 7 पर गड़बड़ी हुई है। इधर ममता की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है। जवाब में आयोग ने कहा है, स्पेशल ऑब्जर्वर अजय नायक और पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे द्वारा इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट शनिवार शाम 5:30 पर सौंपी गई। रिपोर्ट के मुताबिक वहां किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। 

chat bot
आपका साथी