बंगाल में अब परीक्षार्थियों के सामने खुलेगा माध्यमिक प्रश्नपत्रों का पैकेट

- परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा हॉल में खोला जाएगा प्रश्नपत्रों के पैकेटों का स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 06:13 PM (IST)
बंगाल में अब परीक्षार्थियों के सामने 
खुलेगा माध्यमिक प्रश्नपत्रों का पैकेट
बंगाल में अब परीक्षार्थियों के सामने खुलेगा माध्यमिक प्रश्नपत्रों का पैकेट

- परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा हॉल में खोला जाएगा प्रश्नपत्रों के पैकेटों का सील

- पहले हेडमास्टर के कार्यालय में खोला जाता था सील

जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अब अगले साल से माध्यमिक की परीक्षा (10वीं) के प्रश्नपत्र के पैकेटों का सील परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के सामने ही खोला जाएगा। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीबीएसई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 2019 में होने वाली माध्यमिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेटों का सील खोला जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा निरीक्षक अब परीक्षार्थियों के सामने प्रश्नपत्रों का पैकेट खोलेंगे और उसके बाद इसका वितरण किया जाएगा। बोर्ड की ओर से बताया गया कि अभी तक प्रश्नपत्र का पैकेट जिस संस्थान में सेंटर होता था उसके हेडमास्टर के कार्यालय में खोला जाता था और उसके बाद परीक्षार्थियों के बीच प्रश्नपत्रों का वितरण किया जाता था। लेकिन, बोर्ड ने इस व्यवस्था को अब बदलने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ने यह फैसला 2018 में हुई माध्यमिक परीक्षा में जलपाईगुड़ी जिले के एक हेडमास्टर द्वारा परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से करीब 35 मिनट पहले प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोले जाने को लेकर उपजे विवाद के बाद उठाया है। उक्त हेडमास्टर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें बोर्ड ने निलंबित भी कर दिया था। इससे पहले 2017 में भी वाट्सएप पर माध्यमिक का प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आई थी। हालांकि बोर्ड ने स्पष्ट कहा था कि यह नकली पेपर था।

गांगुली ने बताया कि इस बार से परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्नपत्रों का पैकेट परीक्षा निरीक्षक को हॉल में दिया जाएगा। पहले से कोई छंटाई आदि नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को लागू करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी