बस मालिकों की चेतावनी, नहीं हुई किराया वृद्धि तो करेंगे आंदोलन

- परिवहन विभाग को पत्र लिख मौजूदा समस्याओं से कराया अवगत - किराए में दो रुपये वृद्धि की मांग समस्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 08:05 AM (IST)
बस मालिकों की चेतावनी, नहीं हुई किराया वृद्धि तो करेंगे आंदोलन
बस मालिकों की चेतावनी, नहीं हुई किराया वृद्धि तो करेंगे आंदोलन

- परिवहन विभाग को पत्र लिख मौजूदा समस्याओं से कराया अवगत

- किराए में दो रुपये वृद्धि की मांग, समस्या पर ध्यान न देने पर आंदोलन की चेतावनी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : मध्यम वर्ग के दैनिक यात्रियों की फिर से मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि बस किराए में इजाफे की बात सामने आई है। बस मालिकों की मानें तो उन्होंने उक्त समस्या से राज्य परिवहन विभाग को अवगत करा दिया है और अगर बस का किराया नहीं बढ़ाया गया तो वे आगे आंदोलन को मजबूर होंगे। वर्तमान में बसों का न्यूनतम किराया सात रुपये हैं, जिसे बढ़ाकर नौ रुपये करने की मांग की गई है और इसके बाबत राज्य परिवहन विभाग को बस मालिकों की ओर से प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। जिसमें साफ किया गया है कि तेल की कीमत में हुई भारी वृद्धि के बीच इस निर्धारित किराए में बसों का संचालन खासा मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा अन्य लागतों में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में वर्तमान किराए के कारण बस मालिकों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए बस मालिकों ने परिवहन विभाग से किराए में दो रुपये इजाफा करने की अपील की है। वहीं बस सिंडिकेट की ओर से कहा गया कि अगर उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी 5 फरवरी से तीन दिन धर्मतल्ला के वाई चैनल के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि आखिरी बार 2018 के जून माह में एक रुपये किराया वृद्धि हुई थी। लेकिन जिस प्रकार से ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी हुई है उसे देखते हुए बस मालिकों ने अब कम से कम दो रुपये वृद्धि की मांग की है। बस मालिकों के अलावा लक्जरी टैक्सी मालिकों ने भी किराया बढ़ोतरी की माग की है।

chat bot
आपका साथी