Lok Sabha Election 2024: बंगाल में तृणमूल-भाजपा में छिड़ा वीडियो वार, दोनों पार्टियां एक-दूसरे के प्रत्याशियों पर हुई हमलावर

Lok Sabha Election 2024 तृणमूल की ओर से घाटाल से भाजपा प्रत्याशी अभिनेता हिरन चटर्जी का एक पुराना वीडियो प्रसारित किया जा रहा है जिसमें वे बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी तापस राय व अर्जुन सिंह के पुराने वीडियो भी वायरल किए जा रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari Publish:Thu, 28 Mar 2024 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 06:44 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: बंगाल में तृणमूल-भाजपा में छिड़ा वीडियो वार, दोनों पार्टियां एक-दूसरे के प्रत्याशियों पर हुई हमलावर
लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल में वीडियो वार (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में इस समय वीडियो वार छिड़ा हुआ है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे के प्रत्याशियों के पुराने वीडियो फुटेज निकाल कर परस्पर हमला कर रही हैं। तृणमूल की ओर से घाटाल से भाजपा प्रत्याशी अभिनेता हिरन चटर्जी का एक पुराना वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें वे बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो उस समय का है, जब हिरन तृणमूल में थे। दूसरी तरफ भाजपा की ओर से विष्णुपुर से तृणमूल प्रत्याशी सुजाता खां का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें वे 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पूर्व पति सौमित्र खां के लिए प्रचार करते हुए तृणमूल पर निशाना साध रही हैं। उल्लेखनीय है कि विष्णुपुर से इस बार सुजाता अपने पूर्व पति के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

'तृणमूल राजनीतिक तौर पर दिवालिया हो गई है'

इसी तरह तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी, तापस राय व अर्जुन सिंह के पुराने वीडियो भी वायरल किए जा रहे हैं। इसपर बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने कहा-'तृणमूल राजनीतिक तौर पर दिवालिया हो गई है इसलिए ये सब कर रही हैं। कब कौन सी बात किस परिप्रेक्ष्य में कही गई थी, वह इसकी व्याख्या नहीं कर रही है।

तृणमूल जो हथकंडा अपना रही नहीं होगा उससे फायदा

अगर मैं राजग सरकार में शामिल रहते वक्त बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा कही गई बातें कहना शुरू कर दूं तो क्या यह उचित होगा? तृणमूल जो हथकंडा अपना रही है, उससे उसे चुनाव में कोई फायदा होने वाला नहीं है।

'वहीं सुजाता खां ने कहा-'भाजपा के पास अपने प्रत्याशी के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। वह अपने विकास कार्य भी नहीं गिना पा रही इसलिए मेरे बारे में बात कर रही है। इससे चुनाव में उसे कुछ हासिल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- Kolkata News: कोलकाता हवाई अड्डे पर CISF के जवान ने खुद को सर्विस राइफल से मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

chat bot
आपका साथी