अटल सरकार में मंत्री रहे इस नेता ने लगाया बड़ा आरोप, भाजपा के सामने बौना और पंगु हुआ चुनाव आयोग

यशवंत सिन्हा ने कहा- मोदी-शाह की जोड़ी ने नोटबंदी के दौरान कमीशन लेकर काला धन को सफेद किया और यह धन बीजेपी के खाते में गया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 12:51 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 02:09 PM (IST)
अटल सरकार में मंत्री रहे इस नेता ने लगाया बड़ा आरोप, भाजपा के सामने बौना और पंगु हुआ चुनाव आयोग
अटल सरकार में मंत्री रहे इस नेता ने लगाया बड़ा आरोप, भाजपा के सामने बौना और पंगु हुआ चुनाव आयोग

आसनसोल, जागरण संवाददाता। मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसनसोल में चुनावी जनसभा करने आने वाले हैं। इससे पहले ही मंगलवार की सुबह भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, तृणमूल के समर्थन में आसनसोल पहुंचे। जहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मीडिया के सामने हुए। जहां उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी पर तीखा हमला किया और भाजपा के सामने चुनाव आयोग को बौना करार दिया।

उन्होंने कहा कि आज सुबह मतदान के दौरान रोड शो कर दोनों भाजपा नेताओं ने मतदान किया। जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग देश में पंगु बन गया है। मोदी के सामने आयोग बौना बन गया है। आज देश में लोकतंत्र खतरे में है।

उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने नोटबंदी के दौरान कमीशन लेकर कालाधन को सफेद किया और यह धन बीजेपी के खाते में गया है। जिसका दुरुपयोग भाजपा चुनाव के बाद होलसेल में पार्टियों को और रिटेल में सांसदों को खरीदने के लिए करेगी। क्योंकि इस चुनाव में न ही भाजपा और न ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति अब तक के सरकारों में सबसे विफल रही है। मोदी पाकिस्तान का नाम लेकर चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। पूर्व की सरकारों ने वर्षों से मेहनत कर भारत को चीन के समकक्ष लाने का प्रयास किया था। लेकिन मोदी ने भारत को पाकिस्तान के समक्ष लाकर सारी मेहनत को धूल में मिला दिया। 

chat bot
आपका साथी