फेसबुक पर अभिनेताओं के नाम खाता खोल महिलाओं से ठगी

-फिल्म में काम दिलाने के नाम पर युवक-युवतियों को ठगते थे -कोलकाता की महिला की शिकायत पर हुए गिरफ्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:24 PM (IST)
फेसबुक पर अभिनेताओं के नाम खाता खोल महिलाओं से ठगी
फेसबुक पर अभिनेताओं के नाम खाता खोल महिलाओं से ठगी

-फिल्म में काम दिलाने के नाम पर युवक-युवतियों को ठगते थे

-कोलकाता की महिला की शिकायत पर हुए गिरफ्तार, कबूला जुर्म

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बांग्ला फिल्म के अभिनेता अर्जून चक्रवर्ती, शाश्वत चटर्जी और भास्कर बनर्जी के नाम फेसबुक पर खाता खोलकर महिलाओं से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम सत्यब्रत दास (26) और नवीन कुमार (24) है। सत्यब्रत खड़गपुर का रहने वाला है जबकि नवीन बिहार के समस्तीपुर का निवासी है। फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर युवक-युवतियों को ठगते थे। कोलकाता पुलिस के साइबर सेल ने इन्हें गिरफ्तार किया है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि पिछले साल जून व नवंबर महीने में उक्त तीनों अभिनेताओं ने अपने नाम व असली तस्वीरों वाले फर्जी फेसबुक एकाउंट के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। इस बीच मई महीने में कोलकाता के आनंदपुर की रहने वाली एक युवती ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि फेसबुक पर इन अभिनेताओं के नाम वालों से उसने दोस्ती की थी। इन लोगों ने फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उससे पांच हजार रुपये की ठगी की थी। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 एटीएम कार्ड और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया है कि फिल्म में काम करने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों के नाम का फर्जी एकाउंट बनाकर उसके जरिए वे लोगों को फिल्म में काम दिलाने का आश्वासन देते थे। रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ रुपये ऐंठ कर वे चंपत हो जाते थे। इन्हें रिमांड पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी