4000 बोतल शराब लेकर अनियंत्रित ट्रक तालाब में पलटी

- कृष्णानगर से शराब लेकर डायमंड हार्बर की ओर जा रही थी - चालक और खलासी को हिरासत में लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 06:43 AM (IST)
4000 बोतल शराब लेकर अनियंत्रित ट्रक तालाब में पलटी
4000 बोतल शराब लेकर अनियंत्रित ट्रक तालाब में पलटी

- कृष्णानगर से शराब लेकर डायमंड हार्बर की ओर जा रही थी

- चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के फलता थानांतर्गत फतेहपुर में शनिवार की सुबह चार हजार शराब की बोतलों से लदे एक मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर तालाब में पलट जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से चालक और खलासी को सही सलामत तालाब से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर फतला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खलासी और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं, चालक-खलासी शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहे थे।

जानकारी के मुताबिक नदिया जिले के कृष्णानगर से शराब लेकर मिनी ट्रक डायमंड हार्बर के लिए रवाना हुआ था। ट्रक में शराब से भरी 200 पेटियां थी, जिसमें चार हजार शराब की बोतलें थीं। राष्ट्रीय राजमार्ग 117 होते हुए मिनी ट्रक तेज रफ्तार में फलता थाना क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी फतेहपुर फुटबॉल मैदान से सटे तालाब में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना होता देख स्थानीय लोग मदद को दौड़े। तालाब के भीतर से चालक और खलासी को बाहर निकाला। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं, गैरकानूनी तरीके से शराब की तस्करी तो नहीं की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी