प बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का 'कटमनी' के जवाब में 'ब्लैक मनी लौटाओ' आंदोलन शुरु

Trinamool Black Money Movement राज्यभर में आज शुक्रवार से दो दिनों तक तृणमूल समर्थकों द्वारा ब्लैक मनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 03:45 PM (IST)
प बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का 'कटमनी' के जवाब में 'ब्लैक मनी लौटाओ' आंदोलन शुरु
प बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का 'कटमनी' के जवाब में 'ब्लैक मनी लौटाओ' आंदोलन शुरु

कोलकाता, जेएनएन। राज्यभर में आज शुक्रवार से दो दिनों तक तृणमूल समर्थकों द्वारा ब्लैक मनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी घोषणा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते 21 जुलाई को शहीद दिवस मंच से किया था। उन्होंने पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं से 26 व 27 जुलाई को ब्लैक मनी वापसी के दावे के साथ जिला स्तर से लेकर ब्लॉक व बूथ स्तर तक धरना प्रदर्शन और जुलूस निकालने का निर्देश दिया है।

दरअसल, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से कट मनी लेने को लेकर भाजपा पिछले कुछ माह से तृणमूल के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। ऐसे में राज्य में बढ़ते भाजपा के प्रभुत्व को कम करने और लोगों के बीच खुद की पहुंच बनाने के मकसद मुख्यमंत्री ने ब्लैक मनी के नाम पर भाजपा को घेरने की योजना बनाई है।  

कालेधन को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करें कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा के खिलाफ समूचे राज्य में 'कालाधन लौटाओ' प्रदर्शन करने का आग्रह किया था। पार्टी प्रमुख ने बंगाल में भाजपा द्वारा 'कट मनी' के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के जवाब में आंदोलन करने का आग्रह किया था।  

ममता ने भगवा पार्टी पर आम लोगों को 'कट मनी' के संदर्भ में गुमराह करने और इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए 'कालाधन लौटाने' की मांग को मुद्दा बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य के सभी प्रशासनिक ब्लॉकों में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा था। 

उन्होंने कहा था, 'मेरा नेक इरादा है। मैंने पार्टी के लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आम लोग हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न हों। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाना हम जैसी गरीबों की सरकार का कर्तव्य है। लेकिन अब भाजपा के गुंडे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से कट मनी लौटाने को कह रहे हैं।' 

 ममता ने तृणमूल शहीद दिवस की रैली पर कहा था, 'उनसे पहले कालाधन लौटाने लाने के लिए कहिए।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने चुनाव के दौरान करोड़ों रुपये खर्च किए। यह पैसा कहां से आया? दिल्ली में उनका पार्टी कार्यालय 10 सितारा होटल की तरह है। इसके लिए बेशुमार पैसा ये कहां से लाए? नोटबंदी के बाद उन्होंने बंगाल में संपत्ति कहां से खरीदी? इनके पास अकूत कालाधन है। मैं तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 26, 27 जुलाई को सभी ब्लॉकों पर विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह करती हूं और भाजपा नेताओं से मांग करती हूं कि वे लोगों का धन लौटाएं।'

ममता बनर्जी ने कहा था कि उनका संदेश सिर्फ उनकी पार्टी के लिए नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ ही राज्य के सरकारी अधिकारियों के लिए है, ताकि लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिल सके। उन्होंने यह भी दावा किया कि वाममोर्चा ने अपने शासनकाल में लोगों से जो 'कट मनी' ली थी, उनका एक भी पैसा नहीं लौटाया। वाममोर्चा ने राज्य में 34 साल तक शासन किया है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी