सुंदरवन में बाघ के हमले में एक और मछुआरे की मौत

- साथियों के साथ 25 जनवरी को केकड़ा पकड़ने घने जंगल में पहुंचा था - बाघ से लड़ कर दोस्तों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 07:45 PM (IST)
सुंदरवन में बाघ के हमले में 
एक और मछुआरे की मौत
सुंदरवन में बाघ के हमले में एक और मछुआरे की मौत

- साथियों के साथ 25 जनवरी को केकड़ा पकड़ने घने जंगल में पहुंचा था

- बाघ से लड़ कर दोस्तों ने बचाने की अथक कोशिश की

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन में केकड़ा पकड़ने के दौरान बाघ के हमले में एक और मछुआरे की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। उसकी पहचान वरुण बाला मंडल के रूप में हुई। वह जिले के झारखाली का रहने वाला था। शव गांव पहुंचने के बाद स्वजनों के साथ ही इलाके में भी शोक व्याप्त है।

स्थानीय लोग और स्वजनों ने बताया कि 25 जनवरी को वरुण अपने कुछ दोस्तों के साथ सुंदरवन के घने जंगल में स्थित नदियों से केकड़ा और मछली पकड़ने निकला था। सोमवार की शाम वरुण मातला जंगल में स्थित नदी में केकड़ा पकड़ रहा था, तभी झाड़ियों से बाहर निकल कर आए एक बाघ ने हमला कर दिया। वरुण को अपने जबड़े में दबोच कर वापस झाड़ियों की ओर खींच कर ले जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां मौजूद उसके साथियों ने बाघ पर हमला कर उसे बचाने की कोशिश की। चारों ओर से अचानक हुए हमले के बाघ घबरा गया और वरुण को छोड़ कर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। बाद में खून से लथपथ वरुण को साथियों ने वन अधिकारियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि अधिक खून बह जाने के कारण ही मौत हुई है। गौरतलब हो कि विगत 21 जनवरी को भी साथियों के साथ सुंदरवन में केकड़ा पकड़ने जंगल में पहुंचे मछुआरों के झुंड पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिसमें एक अधेड़ मछुआरे की मौत हो गई थी। इससे पहले साल 2019 के दिसंबर में भी बाघ के हमले में एक मछुआरे की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी