तीन दिन बाद तालाब किनारे से मिला लापता छात्र का शव

संवाद सूत्र बैरकपुर पिछले तीन दिनों से लापता चले रहे बैरकपुर के महादेवानंद कॉलेज के स्नातक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:43 AM (IST)
तीन दिन बाद तालाब किनारे से मिला लापता छात्र का शव
तीन दिन बाद तालाब किनारे से मिला लापता छात्र का शव

संवाद सूत्र, बैरकपुर : पिछले तीन दिनों से लापता चले रहे बैरकपुर के महादेवानंद कॉलेज के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र अमन यादव (20) का रविवार की सुबह भवशंकर बंद्योपाध्याय रोड के समीप स्थित एक तालाब के पास से शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। उसका शव बोरे में बंद था व उसके हाथ पैर रस्सी से बांधे थे। ऐसे में मृतक छात्र की मां ने आरोप लगाया है कि सुनियोजित तरीके से उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं सुबूत मिटाने को शव को बोरे में बांधकर तालाब में फेंक गए। इधर, तालाब किनारे से लापता छात्र का शव बरामद होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैरकपुर थाना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अमन यादव बैरकपुर थानातर्गत संदलपुर इलाके का रहवासी था व गत शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब अपने दोस्तों से मिलने की बात कह कर बाइक लेकर घर से निकला था। वहीं घर न लौटने की सूरत में उसके परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर उसकी जानकारी लेनी चाही, लेकिन लगातार घंटी बजने के बावजूद फोन न उठाने और कुछ देर के बाद फोन के बंद होने पर अगली सुबह परिवार के लोगों ने बैरकपुर थाना जा उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। इस बीच घरवालों को स्थानीय धोबी तालाब के पास अमन की बाइक खड़ी होने की सूचना मिली व मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि बाइक में चाबी लगी थी। वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपितों की शिनाख्त कर ली है। बताया गया कि फुटेज खंगालने पर पाया गया कि एक युवक बाइक को धक्के लगाते हुए तालाब के करीब स्टैंड कर वहां से भाग निकला। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र के सिर पर चोट के कई निशां देखे गए हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि दीप, धीरज और अर्क उसके करीब दोस्त थे और घटना वाले दिन घर से निकलते समय भी अमन ने इन्हीं तीनों का नाम बताया था। इसके इतर, घटना की रात ये तीनों युवक शराब के नशे में धूत अवस्था में देखे गए थे। इधर, मृतक अमन के परिजनों ने तीनों आरोपितों के खिलाफ बैरकपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले उससे पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी