West Bengal Lockdown : बंगाल में 20 अगस्‍त से 2 दिनों का रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, ट्रेन व विमान सेवाएं भी रहेंगी पूरी तरह बंद

West Bengal Lockdown 20 या 21 अगस्‍त को सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच बेवजह घरों से बाहर निकलने पर रोक होगी और सभी दुकान बाजार सरकारी व निजी कार्यालय परिवहन सेवा बंद रहेंगे।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 08:59 PM (IST)
West Bengal Lockdown : बंगाल में 20 अगस्‍त से 2 दिनों का रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, ट्रेन व विमान सेवाएं भी रहेंगी पूरी तरह बंद
West Bengal Lockdown : बंगाल में 20 अगस्‍त से 2 दिनों का रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, ट्रेन व विमान सेवाएं भी रहेंगी पूरी तरह बंद

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बंगाल सरकार द्वारा पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार राज्य में 20 या 21 अगस्‍त, गुरुवार व शुक्रवार को लगातार दो दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके मद्देनजर लगातार 48 घंटे तक पूरे राज्य में तालाबंदी रहेगी। 

इससे पहले इस महीने 5 व 8 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। इनमें सभी सरकारी और निजी कार्यालय से लेकर दुकान, बाजार, परिवहन सेवा, बैंक आदि बंद रहेंगे। राज्य में इस दिन ट्रेन व विमान सेवाएं भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। 

कोलकाता व बागडोगरा एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी जबकि हावड़ा, सियालदह सहित राज्य के अन्य स्टेशनों से ट्रेनों की आवाजाही भी नहीं होगी। रेलवे ने पहले ही लॉकडाउन के दिन बंगाल के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 

वहीं, लॉकडाउन में अत्यावश्यक सेवाएं जैसें- दवा की दुकानें, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि को छूट रहेगी। साथ ही चाय बागानों में कामकाज हो सकता है। ऑन साइट रहने वाले श्रमिकों के जरिये फैक्टरियों में भी काम की मंजूरी है। 

राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा और इस दौरान बेवजह घरों से निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। 

बताते चलें कि इससे पहले लॉकडाउन बेहद सफल रहा और पूरे राज्य की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की ओर से माइकिंग कर भी लॉकडाउन की जानकारी दी गई है और लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 20 जुलाई को राज्य के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण को देखते हुए हर सप्ताह 2 दिन संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। 

बता दें कि मंगलवार तक राज्य में 1 लाख 22 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 2528 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 5 दिनों से हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी