कोलकाता में मेट्रो सेवा शुरू करने को लेकर सरकार और अधिकारियों के बीच बेनतीजा रही बैठक, तारीख अभी तय नहीं

गुरुवार को बैठक बेनतीजा रही। राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक के बाद भी मेट्रो के अधिकारी कोलकाता में परिचालन कब शुरू करेंगे यह तय नहीं कर सके।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:11 PM (IST)
कोलकाता में मेट्रो सेवा शुरू करने को लेकर सरकार और अधिकारियों के बीच बेनतीजा रही बैठक, तारीख अभी तय नहीं
कोलकाता में मेट्रो सेवा शुरू करने को लेकर सरकार और अधिकारियों के बीच बेनतीजा रही बैठक, तारीख अभी तय नहीं

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता में फिर से मेट्रो सेवा शुरू करने को लेकर बंगाल सरकार और मेट्रो अधिकारियों के बीच गुरुवार को बैठक बेनतीजा रही। राज्य सचिवालय नवान्न में सुबह राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक के बाद भी मेट्रो के अधिकारी कोलकाता में परिचालन कब शुरू करेंगे यह तय नहीं कर सके। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोनों पक्ष एक बार फिर बैठक करेंगे। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक इसका फैसला मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के साथ आगे की चर्चा के बाद किया जाएगा। दोनों पक्ष एक-दूसरे के प्रस्तावों को सुने हैं और उस पर चर्चा हुई हैं। 

राज्य सरकार ने दिया आश्‍वासन, वह हर तरह से मदद के लिए तैयार 

बैठक में मेट्रो अधिकारियों ने स्वास्थ्य नियमों के अनुपालन के साथ उचित मेट्रो सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार से मदद का अनुरोध किया। राज्य सरकार ने हालांकि आश्वासन दिया कि वह हर तरह से मदद को तैयार हैं। मेट्रो अधिकारियों ने तब कहा कि वे राज्य के साथ वार्ता के विवरण के बारे में जीएम को सूचित करेंगे। इसके बाद वही इस पर अंतिम निर्णय करेंगे। इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि सितंबर में किसी दिन से मेट्रो दोबारा चालू होगी। 

पहले 8 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करनी थी, पीछे हटी राज्‍य सरकार

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 7 सितंबर से ही मेट्रो सेवा शुरू करने को कहा है। लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1 दिन पहले बुधवार को कहा था कि 15 तारीख इस पर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने 8 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाजत दी थी लेकिन इससे फिर पीछे हट गई।

chat bot
आपका साथी