Sushant Singh Rajput Death case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की हो CBI जांच : रूपा गांगुली

भाजपा की राज्यसभा सदस्य व पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ से जांच करने की मांग की है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:55 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की हो CBI जांच : रूपा गांगुली
Sushant Singh Rajput Death case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की हो CBI जांच : रूपा गांगुली

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भाजपा की राज्यसभा सदस्य व पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ से जांच करने की मांग की है। रूपा गांगुली ने इस बाबत गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। रूपा ने अपने ट्वीट में सीबीआइ फॉर सुशांत के साथ लिखते हुए अभिनेता की आत्महत्या को लेकर सवाल उठाये। उन्होंने लिखा, हमें घटनाओं की वास्तविक स्थिति में समझने की जरूरत है, ताकि हम न केवल इस तरह के एक शानदार व सकारात्मक आत्मा के साथ न्याय कर सकें, बल्कि यह सुनिश्चित कर सकें कि हम भविष्य में होनेवाली ऐसी घटनाओं की संभावनाओं को नष्ट करने की कोशिश करते रहें।

उन्होंने आगे लिखा, क्या हम सिर्फ इसे अनुत्तरित बीत जाने दें। क्या हम इस तरह की प्रतिभा की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे? उन्होंने लिखा- हम भारत के क्षेत्र के भीतर कानून या कानूनों के समान संरक्षण से पहले किसी भी व्यक्ति की समानता से इनकार नहीं कर सकते। हम अपने भविष्य की पीढ़ी के प्रति जिम्मेदार होंगे, यदि हम अभिभावक, हम सहकर्मी, मित्र, परिवार व देश के नागरिक न्याय दिलाने में असफल रहें। मुझे लगता है कि इस मामले की निष्पक्ष सीबीआइ जांच हो। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियो भी शेयर किये हैं और लिखा- डिप्रेशन वाले पहलू की तरफ इशारा करना शायद सुशांत सिंह राजपूत के निधन की मुख्य समस्या से ध्यान भटकने का प्रयास है। क्या हमें वास्तव में इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए या इसे एक संभावित आत्महत्या के रूप में देखना चाहिए?

इसके अलावा रूपा ने अलग-अलग ट्विट्स में अलग-अलग सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि पुलिस इसे सुसाइड कैसे घोषित कर सकती है, जबकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला? क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी और सत्यापित किया गया कि कोई भी घर में प्रवेश नहीं किया? क्या पोस्टमार्टम में उनके शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के होने के प्रमाण मिले थे? क्या जांच जल्दबाजी में की गयी और फॉरेंसिक टीम 15 जून को क्यों पहुंची?

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रूपा कोई पहली नहीं हैं, जिसने सीबीआइ जांच की मांग की हो। इससे पहले कई हस्तियों ने सीबीआइ जांच की मांग की है। भाजपा सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, पायल रोहतगी और सुशांत के परिवारों ने पहले ही सीबीआइ जांच की मांग की है।

chat bot
आपका साथी