मेट्रो के प्लेटफार्म में भीड़ बढ़ते ही बंद हो जाएगा स्मार्ट गेट

-पूजा पर यात्री सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो प्रशासन ने उठाया कदम भीड़ छटने पर फिर खोल दिया ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 09:38 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 09:38 AM (IST)
मेट्रो के प्लेटफार्म में भीड़ बढ़ते ही बंद हो जाएगा स्मार्ट गेट
मेट्रो के प्लेटफार्म में भीड़ बढ़ते ही बंद हो जाएगा स्मार्ट गेट

-पूजा पर यात्री सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो प्रशासन ने उठाया कदम, भीड़ छटने पर फिर खोल दिया जाएगा गेट

-मेट्रो रैक में यांत्रिक त्रुटियों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों में तैनात रहेंगे टेक्निकल स्टाफ

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दुर्गा पूजा के दिनों में मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ते ही स्टेशन के स्मार्ट गेट को बंद कर दिया जाएगा। भीड़ छटने के बाद पुन: गेट को खोलकर यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश कराया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार पूजा शुरू होने से पहले ही मेट्रो में लोगों की भीड़ में इजाफा होने लगा है। द्वितीया में ही यात्रियों की संख्या 8 लाख 45 हजार देखी गई है। आने वाले दिनों में इससे कई गुना अधिक लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मेट्रो प्रशासन ने अहमद कदम उठाया है। सूत्रों की माने तो इस दफा पूजा के दिनों में मेट्रो के प्लेटफार्म व बुकिंग काउंटरों पर क्षमता से अधिक भीड़ के जुटने पर स्टेशन के स्मार्ट गेट को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद जब प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ कम हो जाएगी तो पुन: स्मार्ट गेट को खोलकर यात्रियों को प्रवेश कराया जाएगा। इसके अलावा पूजा अवधि में रैक में यांत्रिक त्रुटियों की वजह से संचालन में बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए व्यस्त स्टेशनों दमदम, शोभाबाजार, श्यामबाजार, एमजी रोड, कालीघाट, टालीगंज, मास्टरदा सूर्य सेन, गीतांजलि, कवि सुभाष में टेक्निकल स्टाफों की तैनाती रहेगी। ताकि समय रहते यांत्रिक खामियों को दुरुस्त कर ट्रेन संचालन को शुरू किया जा सके।

chat bot
आपका साथी