202 वर्ष पुराने स्कूल में शुरू होगी अंग्रेजी की पढ़ाई

जागरण संवाददाता कोलकाता राज्य सरकार ने महानगर के 202 वर्ष पुराने हिंदू स्कूल में प्राथमिक स्तर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:46 AM (IST)
202 वर्ष पुराने स्कूल में शुरू होगी अंग्रेजी की पढ़ाई
202 वर्ष पुराने स्कूल में शुरू होगी अंग्रेजी की पढ़ाई

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य सरकार ने महानगर के 202 वर्ष पुराने हिंदू स्कूल में प्राथमिक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम वर्ग में अध्यापन शुरू करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा आयुक्त सौमित्र मोहन ने स्कूल के प्रधानाध्यापक एक पत्र के लिखा है, जिसमें कहा गया कि अगले अकादमिक वर्ष से बांग्ला-माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी-माध्यम वर्ग में अध्यापन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। हिंदू स्कूल शीर्ष सरकारी संस्थानों में शुमार है। इसकी स्थापना 1817 में स्कॉटलैंड के समाजसेवी डेविड हेयर, विद्वान एवं विचारक राधाकांत देव और जानेमाने शिक्षाविद वैद्यनाथ मुखर्जी एवं अन्य ने की थी। पत्र में लिखा है कि नए वर्ग की शुरुआत मौजूदा संसाधन के साथ की जा सकती है और अगर स्कूल प्रशासन को लगता है कि उसे अतिरिक्त आवश्यकता है तो उसकी विस्तृत जानकारी एक सप्ताह के समय में स्कूल शिक्षा विभाग को दे दी जाए। इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि सरकारी स्कूल अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करेंगे ताकि छात्र उस भाषा में निपुण हो सकें और निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने में अक्षम लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

chat bot
आपका साथी