रोजवैली घोटाले में शुभ्रा कुंडू से ईडी ने की तीन घंटे पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिटफंड घोटाले में रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्‍‌नी शुभ्रा कुंडू से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:18 AM (IST)
रोजवैली घोटाले में शुभ्रा कुंडू से ईडी ने की तीन घंटे पूछताछ
रोजवैली घोटाले में शुभ्रा कुंडू से ईडी ने की तीन घंटे पूछताछ

जागरण संवाददाता, कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिटफंड घोटाले में रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्‍‌नी शुभ्रा कुंडू से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार ईडी ने 12 हजार करोड़ के रोजवैली घोटाले में पूछताछ के लिए शुभ्रा कुंडू को तीसरी बार नोटिस जारी किया था। इससे पहले उनसे दो मर्तबा पूछताछ हो चुकी है। शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंची शुभ्रा कुंडू से ईडी अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक मैराथन पूछताछ की। ईडी सूत्रों के अनुसार शुभ्रा से एड्रीजा ज्वैलरी स्टोर के अकाउंट का मिलान नहीं होने के बाबत पूछताछ की गई। उक्त स्टोर को रोजवैली गु्रप द्वारा खोला गया था। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में ऐसा प्रतीत हुआ कि शुभ्रा, भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं क्योंकि बहुत सारी बातों को वह याद नहीं कर पा रही हैं। गौरतलब है कि करीब 12 हजार करोड़ के रोजवैली घोटाले में ईडी कद्दावर नेताओं, मशहूर हस्तियों एवं खेल से जुड़े लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी