पतंग का धागा गले में फंसने से एक की मौत, एक घायल

जागरण संवाददाता,हावड़ा :पतंग का धागा बाइक चालक के गले में फंस जाने से चालक समेत उस पर सवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:47 AM (IST)
पतंग का धागा गले में फंसने से एक की मौत, एक घायल
पतंग का धागा गले में फंसने से एक की मौत, एक घायल

जागरण संवाददाता,हावड़ा :पतंग का धागा बाइक चालक के गले में फंस जाने से चालक समेत उस पर सवार दो लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उन में से एक की सोमवार दोपहर एसएसकेएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का नाम शेख जिसान अली बताया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त शहिदूल अली का इलाज चल रहा है। दोनों पूर्व मेदनीपुर के महिषघाटा ग्राम के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोनों किसी काम से हावड़ा आ रहे थे। शहिदूल बाइक चला रहा था जबकि शेख जिसान पीछे बैठा था। दोनों कोलाघाट से बागनान की ओर आ रहे थे। बागनान थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर स्थित देउल्टी फ्लाई ओवर ब्रिज से गुजरते समय अचानक एक पतंग का धागा चालक शहिदून के गले में फंस गया। इस दौरान बाइक बेकाबू होकर ब्रिज की रेलिंग से टकरा गई। बाइक से गिर जाने के कारण दोनों को काफी गंभीर चोट लगी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर पहले बागनान ग्रामीण अस्पताल में गई, जहां से दोनों को उलबेड़िया सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उक्त अस्पताल में शेख जिसान अली की हालत बिगड़ने पर उसे कलकत्ता एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। शनिवार से चल रहे इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी