धू-धू कर जले रावण के 10 पुतले

साल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से सेंट्रल पार्क में दशहरे की शाम रावण के 10 पुतलों का दहन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 03:00 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 03:00 PM (IST)
धू-धू कर जले रावण के 10 पुतले
धू-धू कर जले रावण के 10 पुतले

जागरण संवाददाता, कोलकाता : साल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से सेंट्रल पार्क में दशहरे की शाम रावण के 10 पुतलों का दहन किया गया। इस अवसर पर विधायक वैशाली डालमिया, विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्ता, विधायक सुजीत बोस, विधाननगर के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह, साल्टलेक सांस्कृतिक संसद के अध्यक्ष ललित बेरीवाला समेत अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे। गत वर्ष यहां रावण का 60 फुट ऊंचा पुतला जलाया गया था। ललित बेरीवाला ने बताया कि रावण दहन देखने 15,000 से भी अधिक लोग आए। पहली बार यहां मां लक्ष्मी की सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न राज्यों से आए प्रख्यात कलाकारों ने परफार्म किया। सांस्कृतिक संसद के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि उनका संगठन पिछले छह वर्षों से यह आयोजन करता आ रहा है, जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल होते हैं। रावण दहन के बाद आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि इस संगठन से साल्टलेक के 50,000 से ज्यादा निवासी जुड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी