Rath Yatra 2022: तीन साल बाद फिर होगी इस्कान की कोलकाता रथयात्रा, मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन, 1-8 जुलाई तक रथयात्रा मेला

Rath Yatra 2022 इस्काॅन की कोलकाता रथयात्रा तीन साल बाद होने जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी। इस बार 20-21 लाख भक्तों के उमडऩे की उम्मीद है। अमेरिका सिंगापुर संयुक्त राज्य अमेरिका आस्ट्रेलिया समेत 150 देशों से भक्तों का कोलकाता आना शुरू हो गया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 07:34 PM (IST)
Rath Yatra 2022: तीन साल बाद फिर होगी इस्कान की कोलकाता रथयात्रा, मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन, 1-8 जुलाई तक रथयात्रा मेला
रथ यात्रा के पहले पहियों की रंगाई-पुताई करता कारीगर, जागरण फोटो।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Rath Yatra 2022: इस्काॅन की कोलकाता रथयात्रा तीन साल बाद फिर होने जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी। इस्कान कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बुधवार (29 जून) को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण 2019 के बाद कोलकाता रथयात्रा का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस साल प्रभु जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र अपने रथों पर फिर सवार होकर मौसी के घर जाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक जुलाई को दोपहर दो बजे 51वीं कोलकाता रथयात्रा का उद्घाटन करेंगी। रथयात्रा अल्बर्ट रोड स्थित इस्कान मंदिर से शुरू होगी और हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड, शरत बोस रोड, हाजरा रोड, एसपी मुखर्जी रोड, एटीएम रोड, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रासिंग, जवाहरलाल नेहरु रोड और आउट्राम रोड होते हुए ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचेगी।

डोना गांगुली की डांस ट्रूप करेगी परफॉर्म

वहां एक से आठ जुलाई तक रथयात्रा मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वहां धार्मिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली के डांस ट्रूप की तरफ से परफार्म किया जाएगा। नौ जुलाई को दोपहर 12 बजे ब्रिगेड परेड ग्राउंड से उल्टी रथयात्रा शुरू होगी और प्रभु जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र अल्बर्ट रोड स्थित अपने मंदिर में लौटेंगे।

20-21 लाख भक्तों के शामिल होने की उम्‍मीद

राधारमण दास ने आगे कहा कि 2019 की रथयात्रा में देश-विदेश से 16-17 लाख भक्त उमड़े थे। इस बार 20-21 लाख भक्तों के उमडऩे की उम्मीद की जा रही है। अमेरिका, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका, आस्ट्रेलिया समेत 150 देशों से भक्तों का कोलकाता आना शुरू हो गया है। रथयात्रा मेले के दौरान सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। गौरतलब है कि पहली कोलकाता रथयात्रा का आयोजन 1972 में हुआ था। संवाददाता सम्मेलन में इस्कान कोलकाता के पदाधिकारी आनंद मोहन दास व वल्लभ चैतन्य प्रभु भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी