सीएए और एनआरसी के विरोध को सड़क पर उतरे छात्र

जागरण संवाददाता कोलकाता संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:44 PM (IST)
सीएए और एनआरसी के विरोध को सड़क पर उतरे छात्र
सीएए और एनआरसी के विरोध को सड़क पर उतरे छात्र

जागरण संवाददाता, कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर राज्य भर में विरोध जारी है। वहीं देश में विपक्षी दल की कई पार्टियां भी इसका विरोध कर रही है। इन सबके बीच यह हिसा अब विश्वविद्यालयों की दहलीज तक पहुंच गई है। महानगर में सीएए और एनआरसी को लेकर विभिन्न कालेजों और विवि के छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर सोमवार को कॉलेज स्क्वायर से लेकर रानी रासमणि तक छात्रों ने रैली निकाली। इस दौरान सीएए और एनआरसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली की वजह से कॉलेज स्क्वायर समेत आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। छात्रों की रैली को देखते हुए यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कानून संविधान विरोधी और देश को विभाजित करने वाला है। इससे देश में अराजकता फैलेगी। इसके साथ ही छात्रों नें डिटेंशन कैंप का भी विरोध किया।

chat bot
आपका साथी