राष्ट्रपति ने ममता को दिया समर्थन का आश्वासन, शेख हसीना बोलीं-संकट से उबरेगा बंगाल

पश्चिम बंगाल में आए भीषण चक्रवात से राज्य को हुए नुकसान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया तथा उन्हें हर संभव समर्थन करने का आश्वासन दिया

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 08:14 PM (IST)
राष्ट्रपति ने ममता को दिया समर्थन का आश्वासन, शेख हसीना बोलीं-संकट से उबरेगा बंगाल
राष्ट्रपति ने ममता को दिया समर्थन का आश्वासन, शेख हसीना बोलीं-संकट से उबरेगा बंगाल

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बुधवार को आए भीषण चक्रवात से राज्य को हुए नुकसान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया तथा उन्हें  हर संभव समर्थन करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि उन्होंने चक्रवात एम्फन की वजह से संकट के इस अभूतपूर्व समय में बंगाल के लोगों के लिए अपने समर्थन और चिंता को व्यक्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मुझे फोन किया। हम बेहद आभारी हैं। वहीं दूसरी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस संकट के दौर से पश्चिम बंगाल जल्द ही उबर जाएगा। संकट की इस घड़ी में प्रार्थना करती हूं कि राज्य वासी इसका हिम्मत से मुकाबला करें।

chat bot
आपका साथी