आनलाइन खरीददार से 11 हजार का फर्जीवाड़ा

जागरण संवाददाता कोलकाता आनलाइन खरीददारी करने वाले एक ग्राहक को 11 हजार रुपये का चपत लगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:47 AM (IST)
आनलाइन खरीददार से 11 हजार का फर्जीवाड़ा
आनलाइन खरीददार से 11 हजार का फर्जीवाड़ा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : आनलाइन खरीददारी करने वाले एक ग्राहक को 11 हजार रुपये का चपत लगा है। पीड़ित के बैंक अकाउंट से उक्त रुपये निकाल लिए गए हैं। पीड़ित का नाम जॉय सरकार है। वह निमता के दुर्गानगर नारायणपल्ली इलाके के रहने वाले हैं।

जॉय ने बताया कि उन्होंने आनलाइन खरीददारी वेबसाइट अमेजन से एक कुर्ता आर्डर किया। कुर्ते की साइज छोटी होने के कारण उन्होंने उसे वापस कर दिया। इसके बाद अमेजन से रुपये ग्राहक को वापस कर दिए गए। हालांकि ग्राहक के बैंक अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर में रुपये मिलने की कोई सूचना नहीं आई। इसके बाद जॉय अमेजन के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि इसके बाद जय प्रकाश के उक्त नंबर पर वापस फोनकर उनसे बैंक अकाउंट का नंबर, डेविट कार्ड का सीवीवी व ओटीपी नंबर मांगा गया। इसके बाद फिर से फोनकर कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है। इसके बाद जॉय के पत्नी मेघा सरकार के बैंक अकाउंट की जानकारी भी मांग ली गई। तत्पश्चात थोड़ी ही देर में दोनों के बैंक अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया कि सात हजार और चार हजार रुपये उनके अकाउंट से निकाल लिए गए हैं। इसकी जानकारी के बाद सरकार दंपति को ठगी का संदेह हुआ। तत्काल वे लोग स्थानीय थाना पहुंचे और मामले में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी