भारी मात्रा में नशाीले टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर के पास से डेढ़ लाख कीमत के 1000 याबा टैबलेट मिले - मणिपुर से तस्करी के लिए कोलकात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 03:00 AM (IST)
भारी मात्रा में नशाीले टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार
भारी मात्रा में नशाीले टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर के पास से डेढ़ लाख कीमत के 1000 याबा टैबलेट मिले

- मणिपुर से तस्करी के लिए

कोलकाता लाया गया था मादक पदार्थ

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में मादक पदार्थो की तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने शुक्रवार रात तिलजला रोड स्थित एक होटल से मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मीथामेटामिन मिश्रित 1000 याबा टैबलेट जब्त किया गया है। युवक की पहचान मेहिबुर रहमान (46) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से असम का रहने वाला है। कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलकाता में मादक पदार्थ की तस्करी के लिए अन्य राज्य के तस्करों के द्वारा याबा टैबलेट लाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम तस्करों की तलाश में जुटी थी। इस बीच खबर मिली कि तिलजला रोड के बेनियापुकुर स्थित एक होटल में एक संदिग्ध ठहरा हुआ है। इसके बाद खुफिया टीम ने योजना के तहत होटल पर छापामारी कर वहां से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1000 याबा टैबलेट बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। उन्होंने आगे कहा कि तस्कर से प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि इसे म्यांमार से तस्करी कर मणिपुर लाया गया था। जहां से मादक पदार्थ को लेकर कोलकाता पहुंचा। उल्लेखनीय है कि कोलकाता के नाइट क्लब व रेव पार्टी में धड़ल्ले से मादक पदार्थ उपयोग किया जाता है। ऐसे में तस्करों की चांदी रहती है। जहां उन्हें मादक पदार्थ की तस्करी में आसानी होती है।

chat bot
आपका साथी